नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण कर किया बलात्कार आरोपी गिरफ्तार
रतनपुर पुलिस द्वारा महज 06 दिवस के भीतर नाबालिग का अपहरण कर बलात्कार के आरोपी को किया गिरफतार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर..... 20.03.2023 के थाना उपस्थित आकर अपने नाबालिग बच्ची के घर पर नही होने /अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के रिपोर्ट पर अपराध क़ायम कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के दिशा निर्देशो पर महिला संबंधी / बच्चो सें संबंधित अपराध की गंभीरता को देखते रिपोर्ट दिनांक से लगातार कडी दर कडी सायबर सेल के माध्यम से सबूत इकट्ठा कर महज 06 दिवस पर नाबालिग लडकी को सही सलामत बरामद कर लिया गया हैं पतासाजी दौरान दिनांक 26.03.2023 के नाबालिग लडकी को आरोपी लोकेश पटेल निवासी करैयापारा रतनपुर के कब्जे से बिलासपुर से बरामद किया गया पूछताछ पर आरोपी लोकेश पटेल द्वारा नाबालिग लडकी को शादी का प्रलोभन देना तथा ट्रेन से कंही बाहर ले जाने के फिराक में था बताया तथा आरोपी लोकेश पटेल पिता समझराम पटेल के उम्र 20 साल निवासी केरापारा थाना रतनपुर के द्वारा नाबालिग लडकी को शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दैहिक शोषण करने के अपराध पर धारा 366,376 भादवि ,4,6 पोक्सो एक्ट के धारा जोडकर आरोपी को न्यायालय पेस किया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.