पिथौरा_सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा के बच्चों ने नववर्ष की बधाई दी एवं नव दुर्गा बनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
बुधवार को हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने देशभक्ति गीतों के साथ एक रैली निकाल कर नववर्ष का अभिनन्दन करते हुए नगरवासियों को जागरूक किया।
देशभक्ति गीत गाते बच्चों को देख कर पूरा नगर देशभक्ति से सराबोर हो गया था।
:देश है पुकारता पुकारती है भारती, खून से तिलक करो गोलियों से आरती: इस तरह के गीत नन्हे बच्चों के मुख से सुन कर कल बुधवार को पूरा नगर देशभक्ति के रंग में आ गया। पिथौरा सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों ने कल हिन्दू नववर्ष एवम वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर नगर के मुख्यमार्ग में पथ संचलन किया।पथ संचलन के दौरान बच्चे स्वयम देशभक्ति के गीत गाते चल रहे थे।संचलन के सामने एक खुली वाहन में विद्यालय के भैया बहन देवी दुर्गा एवम देश के वीरों की वेशभुसा में खड़े थे।वही विद्यालत के भैया बहनों के साथ आचार्य दीदीया एवम कुछ प्रबुद्ध नगरजन भी दिखाई दिए।
।।आमलोगों की जिज्ञासा शांत हुई।।
नगर के अनेक लोग अभी भी ऐसे है जिन्हें अंग्रेजी नव वर्ष की जानकारी तो है परन्तु वे हिन्दू नववर्ष से अनभिज्ञ थे।कल के संचलन में सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने आम लोगो को हिन्दू नव वर्ष एवम वर्ष प्रतिपदा की जानकारी भी दी गयी। कल के कार्यक्रम में संचलन प्रभारी सीताराम पटेल,टेकराम जगत , गायत्री राजपूत के अलावा प्राचार्य ज्योति जोशी, सावित्री प्रजापति, युगीता निषाद , सावित्री साहू,हसीना बुडेक,बुधराम यादव,स्वीटी कोशरिया, एवम संजू बरिहा के साथ विद्यालय परिवार के जसबीर सिंह राजू अजमानी का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.