डोंगरगांव
समाज के विकास मे युवाओ व महिलाओ की सहभागिता आवश्यक अमरनाथ साहू
डोंगरगाव- समाज, ग्राम व राष्ट्र के विकास मे समाज के महत्वपूर्ण हिस्सा महिलाओ व युवाओ की सहभागिता होना आवश्यक है, इन वर्गो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की जरूरत है। यह विचार जिला साहू संघ राजनांदगांव के पूर्व महामंत्री व तहसील के संरक्षक अमरनाथ साहू ने डोंगरगांव तहसील के ग्राम घोरदा मे आयोजित कर्मा जयंती समारोह मे मुख्य अतिथी के आसंदी से व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष हेमंत साहू ने सामाजिक कुरितियो को दूर कर समय के साथ बदलाव किए जाने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम को विशेष अतिथी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विभा साहू व चेतन दास साहू अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी डोंगरगाव, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष चुनेश्वर साहू, विकलांग प्रकोष्ठ के संयोजक हेमन साहू ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व भक्त माता कर्मा शोभा यात्रा निकाली गई जो बाजे गाजे के साथ ग्राम भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पंहुचे जहां विधिवत पूजा अर्चना व ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम मे स्थानीय बच्चो के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
साहू समाज द्वारा ग्राम के प्रतिभावान छात्र छात्राओ को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विशेष अतिथी के रूप मे हिरदे राम साहू परिक्षेत्र सचिव, श्रीमती उमा साहू, श्रीमति मालती साहू सरपंच ग्राम पंचायत घोरदा के अलावा ग्राम अध्यक्ष तीरथ राम साहू, सचिव देवनारायण साहू, रूमलाल साहू, रेवाराम साहू, भुवनलाल साहू, फिरंगी राम साहू, बालाराम साहू, लखेराम साहू, सुन्दर निषाद, डोमन साहू, राजू साहू, हुमन साहू, आदि सहित बडी संख्या मे सामाजिकजन व ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिक्षेत्र सचिव हिरदे राम साहू ने तथा आभार प्रदर्शन ग्राम अध्यक्ष तीरथ साहू ने किया। यह जानकारी तहसील के मिडिया सहसंयोजक गौरीशंकर साहू ने दी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.