डोंगरगढ़ ब्लॉक में ग्राम रेगाकठेरा मां जय गढ़माता मंदिर मैं नवरात्रि प्रथम दीन भक्तगण के द्वारा पूजा अर्चना किया गया एवं ज्योति कलश देखने के लिए श्रद्धालुओं मैं उत्सव देखने को मिला तुमडीबोड़ से डोंगरगढ़ जाने वाली मार्ग ग्राम रेगाकठेरा मैं स्थित मां गढ़माता मंदिर जो काफी पुरानी मंदिर से जाना जाता है जो श्रद्धालुओं के द्वारा हमेशा मंदिर में दर्शन के लिए आते रहते हैं जो नवरात्रि के समय दूरदराज से श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रहती है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रामदुलार साहू (भादू) का विशेष योगदान हमेशा रहता है एवं मंदिर समिति के द्वारा समय-समय पर पूरी तैयारी पूजा अर्चना एवं श्रद्धालुओं का आने जाने से लेकर हमेशा सेवा देते रहे हैं साथ ही 721ज्योति कलश भक्तगण के द्वारा जलाया गया है एवं मंदिर समिति के द्वारा पंचमी के दिन नागपुर नवदुर्गा जस मंडली के द्वारा जाग्रता कार्यक्रम मंदिर परिसर में रखा गया है आसपास के क्षेत्र एवं समस्त ग्राम वासियों को अपील है कि इस जाग्रता कार्यक्रम देखने के लिए सभी को सादर आमंत्रित है एवं जय मां गढ़ माता मंदिर के अध्यक्ष श्री रामदुलार साहू (भादू) मंदिर सचिव प्रेम लाल वर्मा शत्रुघ्न साहू जी योगेंद्र वर्मा वैध राम वर्मा लोकेश तिवारी मिलाप टेंम्बुरकर पंचराम साहू एवं मंदिर समिति के और भी सदस्यगण मौजूद रहे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे हैं।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.