पेंड्रीकला के पास हुआ हादसा
पिकअप के पलटने से सड़क पर बिखरे 12 हजार अंडे, नुकसान
पेंड्रीकला के पास हुआ हादसा
पिकअप के पलटने से सड़क पर बिखरे 12 हजार अंडे, नुकसान
29/03/2023
खैरागढ़. डोंगरगढ़ से मुर्गी अंडा भरकर छुईखदान जा रहा पिकअप वाहन खैरागढ़ शहर से पांच किमी पहले पेन्ड्रीकला गांव में मोड़ के पास पलट गया। चालक स्टेयरिंग पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इससे हादसा हुआ। पिकअप के पलटने से अंडे से भरे 400 कैरेट सड़काें पर बिखर गए। कैरेट में 12 हजार से अधिक अंडे दुकानों में डिलवरी के लिए ले जाए जा रहे थे। बताया गया कि पेन्ड्रीकला पहुँचें के दौरान ही मोड़ पर पिकअप वाहन सीजी 08 एजी 1473 का चालक किशन चद्रांकर स्टेयरिंग पर से नियंत्रण खो बैठा। वाहन सड़क पर पलट गया। वाहन में भरे पूरे अंडे सड़क पर बिखरकर फुट गए। चालक किशन सहित सहचालक शुभम रजक को इस दौरान चोंटे आई हैं। बताया गया कि खबर के बाद मौके पर पहुंचे चालक के परिजन नरेन्द्र चंद्राकर ने घायल चालक, परिचालक को भिलाई स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मुख्यमार्ग पर अंडे के बिखरने और फूटने के बाद आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। पुलिस मौके पर पहुंची थी।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.