ललित सोनी बनाए गए मंडल महामंत्री
साल्हेवारा / खैरागढ़ । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव
, संगठन महामंत्री पवन साय, जिला अध्यक्ष घम्मन साहू,एवं जिले के वरिष्ठ नेताओं की सहमति एवं अनुशंसा से मंडल अध्यक्ष पारासर ठाकरे ने साल्हेवारा मंडल की कार्यकारिणी घोषित किए , जिसमें ग्राम खादी निवासी ललित सोनी को महामंत्री दायित्व के नियुक्ति की गई है।
बता दें ललित सोनी पूर्व में छुईखदान मंडल में युवा मोर्चा महामंत्री, अध्यक्ष गंडई एवं साल्हेवारा मंडल में युवा मोर्चा अध्यक्ष , जिला युवा मोर्चा एवं जिला भाजपा कार्यसमिति सदस्य पद का दायित्व सफल पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं, इन्हे संगठन का अच्छा खासा अनुभव के साथ युवाओं एवं वरिष्ठों के बीच में अपने अच्छे के व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।
इसी प्रकार ठाकरे के कार्यकारिणी में दूसरे महामंत्री संतन साहू, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, प्रह्लाद मरकाम, जानकी चंदेल, संतोष ठाकुर, रामप्रसाद मेरावी मंत्री रामलाल जंघेल, बल्लू जंघेल ,देवलाल साहू, तुलसी यादव, तारा बाई
कोषाध्यक्ष संतोष यादव,सहकोषाध्यक्ष युवराज पटेल, मीडिया प्रभारी गोपी बंजारे, सहमीडिया प्रभारी रामस्वरूप यादव, सोशल मीडिया भुनेश्वर सेन सहसोशल ओमलाल साहू एवं प्रवक्ता के रूप बारे लाल पटेल शामिल किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.