बेमौसम बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों का तत्काल होगा सर्वे - विधायक यशोदा
कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की जाना कार्यवाही का हाल
खैरागढ़ । बेमौसम बारिश से इलाकें में फसलों को हुए नुकसान और किसानों को त्वरित राहत देने विधायक यशोदा वर्मा ने कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही जल्द करने कहा। विधायक यशोदा वर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में पिछले सप्ताह भर की बेमौसम बारिश के कारण चना, गेंहू सहित दलहन फसलों के साथ साथ सब्जी की लोकल सब्जियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है । चने की कटाई मिंजाई के साथ साथ खेतों में खड़ी फसल भी बर्बादी की कगार पर पहुँच गई है। गेंहू की फसलों को व्यापक नुकसान की आशंका है । जिससे किसानों के सामने खेतों के लिए रबी फसल पर लिए गए कर्ज चुकानें की परेशानी सामने आ गई है विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि किसानों ने जागरूकता दिखातें इस बार अधिक संख्या में फसल बीमा का लाभ लिया है । इसलिए तत्काल स्थिति में प्रशासन द्वारा सर्वे कार्य किए जाने से किसानों को बर्बाद हुई फसलों की बीमा राशि मिलने से कुछ हद तक राहत मिल सकेगी । विधायक वर्मा ने कलेक्टर डा जगदीश सोनकर से फोन पर चर्चा कर राजस्व विभाग, कृषि विभाग सहित संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों से त्वरित रूप से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कार्य पूरा करने कहा है। विधायक वर्मा ने किसानों को भी आश्वस्त किया कि शासन प्रशासन क्षतिग्रस्त फसलों में किसानों को राहत देने पूरी तरह संवेदनशील है। सरकार किसानों के साथ खड़ी है। मामलें में शासन सर्वे के बार राहत भी देगी ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.