डोंगरगांव
ग्राम संबलपुर व करमतरा में आज एक दिवसीय ग्राम महिला संगठन एवं समस्त महिला समूह द्वारा वार्षिक
अधिवेशन व आम सभा का शुभारंभ स्वागत गीत व राज्यगान से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती विभा साहू महासचिव छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस थी अध्यक्षता श्रीमती अम्बिका साहू जनपद सदस्य , विशेष अतिथि गणेश राम साहू मंडी अध्यक्ष, सरपंच चंदा बाई मण्डावी, पूर्व सरपंच लिलेश्वरी साहू, विदेशी साहू , द ग्रेट साहू भैया राम साहू होजरी राम साहू विदेशी राम साहू लेखराम साहू, कृपा राम साहू, प्रतिमा साहू, रमा साहू थे। आयोजक कर्ताओं ने आथितियों का स्वागत शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम का संचालन दुलारी साहू ने किया। इस अवसर पर श्रीमती विभा साहू ने कहा छत्तीसगढ़ की महिलाओं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार बिहान योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को समूह के माध्यम से राष्ट्रीय आजीविका विकास विभाग द्वारा कम ब्याज दरों में पैसा उपलब्ध कराती है जिससे महिलाएँ गाँव में अपना स्वरोजगार के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का निर्माण कर कर अपना जीवन यापान कर रही है ।श्रीमती साहू ने आगे कहा कि सम्मान तो ग्राम की संगठन अध्यक्ष , सचिव ,कोषाध्यक्ष, कृषि मित्र, पशु सखी, सक्रिय महिला का होना चाहिये जो निरंतर प्रशिक्षण लेकर समूह की बहनों को सरकार कि योजनाओं से अवगत कराती है व उन्हें स्वरोज़गार के लिए प्रेरित करती उन्हें सशक्त बनाने महती भूमिका निभाती है। इस अवसर पर नन्ही बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रीमती विभा साहू ने अध्यक्ष मंदाकिनी साहू, सचिव संतरी साहू, कोषाध्यक्ष सूरजाबाई साहू, कृषि मित्र कीर्ति साहू, पशुसखी रामेश्वरी साहू सक्रिय महिला दुलारी साहू का तथा आजीविका मिशन के तहत गौठान, मध्याह्न भोजन चला रहे समूह माँ गायत्री, माँ वैभव लक्ष्मी, माँ बमलेश्वरी गृह लक्ष्मी समूह का तिलक व शाल भेटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में ग्राम के सभी महिला समूह की बहने उपस्थित थी।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.