मोहला-मानपुर विधानसभा के लिए जल संसाधन विभाग से एनिकट एवं स्टाप डेम, रपटा निर्माण को बजट में कराया शामिल
सिंचाई सुविधा हेतु क्षेत्रवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा: इंद्रशाह मंडावी
मोहला। विधायक मोहला-मानपुर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन इंद्रशाह मंडावी ने 2023-24 विधानसभा कार्य निष्पादन बजट में अपने क्षेत्रवासियों के मांग के अनुरूप मोहला-मानपुर विधानसभा में जल संसाधन विभाग से एनिकट, रपटा, नहर लाइनिंग, स्टाप डेम कार्य बजट में शामिल कराए गए है। जिसमें प्रमुख रूप से मानपुर विकासखंड में जामडी नदी में एनिकट निर्माण, पुसेवाडा में स्टाप डेम निर्माण, घोटिया जलाशय नहर लाइनिंग कार्य, संबलपुर स्टाप डेम निर्माण, नवागांव जलाशय जीर्णोद्धार एवम नहर लाइनिंग कार्य तथा अंबागढ़ चौकी विकासखंड में खुर्सीटिकुल, हेमलकोड़ो रपटा कम एनीकट निर्माण, तारमटोला एनिकट निर्माण, डूमरघूंचा से मुड़पार एनिकट निर्माण साथ ही मोहला विकासखंड में दनगढ एनिकट निर्माण, चांपाटोला एनीकट निर्माण, सालहे, पदगोंदी रपटा कम स्टाप डेम निर्माण, तेंदूटोला एनिकट निर्माण, जबकसा एनिकट निर्माण, नरसूटोला एनिकट निर्माण, मिस्प्री जलाशय निर्माण कार्य, एकटकनहार जलाशय जीर्णोद्धार एवम नहर लाइनिंग कार्य, बोईरडीह जलाशय जीर्णोद्धार, मोहला टारबांध का जीर्णोद्धार कार्य, बिरझूटोला जलाशय जीर्णोद्धार एवं नहर लाइनिंग कार्य, उप संभाग मोहला के सिंचाई कालोनी आवास गृह निर्माण, छुरियाडोंगरी जलाशय जीर्णोद्धार एवम नहर लाइनिंग कार्य, बोईरडीह रपटा कम स्टापडेम निर्माण, ककईपार स्टापडेम निर्माण, कांडे एनिकट निर्माण, कनेरी एनिकट, चिलाडबरी एनिकट (दमऊ एवं शिवनाथ नदी) निर्माण, परवीडीह एनिकट निर्माण को बजट में शामिल किया गया है। इस तरह से जल संसाधन विभाग से विविध विकास कार्यों को बजट में शामिल करवाने पर क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौकी अनिल मानिकपुरी, मानपुर लच्छू साबले, मोहला नोहरु राम कुमेटी, जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी, मोहला लगनू राम चंद्रवंशी, चौकी कुमारी बाई जुरेशिया, सईदा खान, गमिता लोनहारे, सुरजीत ठाकुर, मीना मांझी, सरस्वती ठाकुर, लता साव, भूषण तिवारी, अब्दुल खालिक खान, रामकेवल विश्वकर्मा, मनीष निर्मल, शमीम तिगाला, सुजान पुरामे, अवध चुरेंद्र, घासीय नाग, करण बोगा, बालचंद कोरेटी, बृजलाल दुग्गा, ललित ठाकुर, छाया उईके, सुशीला भंडारी, खेमिका बोगा समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवम क्षेत्रवासियों ने विधायक इंद्रशाह मंडावी एवम यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद दिया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.