भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव से बातचीत
प्रदेश सरकार लोगो को ठगने का काम कर रही, अपराध, माफिया और धर्मांतरण का गढ़ बना छग,
जीतने वाले युवाओं को जरूर टिकट देगी भाजपा
खैरागढ़ । भाजपा के जिला कार्यालय का भूमिपूजन करनें शहर पहुँचें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेहतर तरीके से जूटी है । संगठन पहले से ही मजबूत है इसमें हर कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है । कार्यक्रम पूर्व स्थानीय विश्राम गृह में संवाददाता से चर्चा में साव ने कई सवालों के जवाब दिए। संगठन की प्राथमिकता को लेकर साव ने कहा कि 23 हजार मतदान केन्द्रों में कर्मठ कार्यकर्ता तैयारी में जुटे है। निचले स्तर तक मजबूत दल विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता तक पहुँच रहा है। कोरोनाकाल में भी पार्टी का हर घड़ा लोगों के सहयोग में आखिरी तक जुटा रहा 15 साल के रमन सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि गिनातें साव ने कहा कि जनता की सेवा कर अटल बिहारी की बहुउददेशीय सरंचना को आगे बढ़ाने काम किया। पिछले चार साल से कांग्रेस ने प्रदेश को उपेक्षित रखने का काम किया। जो परिवर्तन रमन सरकार में हुआ सजाने सवारने कार्य किया हर क्षेत्र में विकास हुआ । जीवन स्तर को ऊंचा उठा कर तेजी से विकसित होने वाले राज्य की श्रेणी में खड़ा किया। प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है विधानसभा चुनाव में सरकार बनाकर उसे पूरा करेंगें ।
ठगने का काम कर रही भूपेश सरकार
साव ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश की भूपेश सरकार ने लोगों को ठगने का काम ही किया है । विकास कार्य प्रदेश में पूरी तरह ठप्प है । केन्द्र के खजाने और योजनाओं पर ही प्रदेश की सरकार चल रही है। छग आज भ्रष्टाचार, धर्मातरंण, अपराध, नशें, माफियाओं का गढ़ बन चुका है । जनता पछता रही है । आगामी भविष्य भाजपा के हाथो में ही रहेगी । ताकि शांति और सदभावना का प्रदेश बन सके । साव ने कहा कि प्रदेश में चुनाव के लिए मुददों की कमी नही है । प्रधानमंत्री आवास को लेकर सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है आवास से गरीब वंचित है । इसके लिए 15 मार्च को विधानसभा का बड़ा घेराव होगा । सड़क और सदन की लड़ाई भाजपा लड़ेगी ।
युवा चेहरों पर दांव लगाएगी
युवा प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर अरूण साव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन का मापदंड केन्द्रीय चुनाव समिति तय करेगी । साव ने कहा कि जीतने वाले युवाओं को पार्टी जरूर टिकट देगी । मुददों को लेकर जनता के पास जाएगें । युवाओं को बढ़ाने का काम भाजपा लगातार कर रही है। युवा चेहरों को पार्टी जरूर मौका देगी।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.