पिथौरा विकास खंड में आने वाला ग्राम पीलवापाली में बाल विवाह को रोका गया। बाल विवाह कानूनन अपराध है (लीलाधर कंवर तहसीलदार पिथौरा)
पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पीलवापाली में बाल विवाह की तैयारी जोरों पर थी प्रशासन के हस्तक्षेप से इस बाल विवाह को रोका गया एक कंदोई और यादव परिवार मिलकर संयुक्त रूप से बाल विवाह की तैयारी कर लिए थे जिसे प्रशासन के हस्तक्षेप से रोका गया
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीलवापाली में दिनांक 1 मार्च को बाल विवाह किया जा रहा था सोशल मीडिया से जानकारी लेकर अधिकारियों तक बात पहुंचाएं जिससे अधिकारी संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर इस विवाह को रोका
ज्ञात हो कि महिला बाल विकास अधिकारी मितवा संगठन द्वारा भी इसकी निंदा की गई और प्रशासन को जागृत करते हुए मितवा महिला समिति ने बाल विवाह को रोकने की मांग की जिस पर स्थानीय तहसीलदार लीलाधर कवर एवं महिला बाल विकास अधिकारी उनकी टीम ने स्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल के बाद इस बाल विवाह को रोकने में सफलता प्राप्त की
इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है और इस अपराध को रोकने के लिए हर कोई सक्षम है हमें बाल विवाह की जानकारी मिलते ही यहां पहुंचकर जानकारी लेते हुए इस विवाह को रुकवाया है विवाह करने वाले परिजनों को समझाइश दी है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.