सजने लगा होली का बाजाररौनक आना बाकी है
सी एन आइ न्यूज के लिए पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर- छतीसगढ़की राजधानी रायपुर मे बाजार में इस बार होली का गाढ़ा रंग चढ़ा है। बच्चे और युवा सभी इस बार होली की खुशियां खुलकर मनाने के मूड में हैं।
व्यापारियों की मानें तो इस बार पिचकारियों से और रंग गुलाल से करोड़ों रुपये का व्यापार प्रदेश में होने की उम्मीद है। पारंपरिक कुर्ता-पायजामे के साथ अनेकों प्रकार के फैन्सी कपडो़ की भी मांग बढ़ी है।
इस बार बाजार में देसी पिचकारी की धूम है। खासकर, मुखौटे में नेता, क्रिकेटर से लेकर डोरेमोन,मिकीमाऊस,लोमड़ी, शेर,शक्तिमान की मांग अधिक है।
मुखौटे 25 से 50 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं ।वहीं विभिन्न प्रकार की पिचकारियां 50 से500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है ।
इसके अलावा पिट्ठू बैग, मशीन पाइन गन, प्रेसर गन, टंकी फुल, सुपर गन पिचकारी आदि की भी खूब मांग है।
वहीं, होली की टोपी की भी खरीदारी शुरू हो गई है। उपहार व छूट देकर ग्राहकों को लुभाया जा रहा है। मर्चेन्टएसोसिएशन के अध्यक्ष सतिशजैन ने बताया कि होली को लेकर इस वर्ष बाजार से अधिक उम्मीदें हैं। अभी से ग्राहक पहुंच रहे हैं, जिससे कारोबार भी बेहतर होने का अनुमान है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.