डोंगरगांव विधानसभा सलटिकरी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान वार्षिक उत्सव आमसभा बैठक मैं सम्मिलित हुए श्री दिनेश गांधी जी
डोंगरगांव क्षेत्र ग्राम सलटिकरी वार्षिक उत्सव आमसभा सीता मईया ग्राम संगठन के तत्वधान में आज महिला बिहान का कार्यक्रम सफल आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मान्य श्री दिनेश गांधी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव के द्वारा रोजगार एवं महिला समूह के द्वारा होने वाली विभिन्न प्रकार की जो रोजगार संगठन के बारे में अपनी बात रखी गई ग्राम पंचायत सलटिकरी मैं विभिन्न महिला समूह कार्यकर्ता है महिलाओं को स्व सहायता समूह बिहान के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु शासन से विभिन्न प्रकार की सहायता मुहिम करती है एवं बिहान से जुड़ी महिला समूह के द्वारा अपनी बात भी रखी गई ग्राम सलटिकरी मैं किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण महिलाओं स्वरोजगार से वंचित हो जाती है व शासन की किसी भी योजना का लाभ नही उठा पाते हैं एवं व्यवसायिक परिषद निर्माण करने की भी कृपा करेंगे सीता मईया ग्राम संगठन महिला समूह द्वारा अपनी बात रखी गई बिहान वार्षिक उत्सव आमसभा बैठक महिला समूह के द्वारा कार्यक्रम सफल आयोजन महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रंजीता बंजारे एवं सचिव दसमत मंडले कोषा अध्यक्ष अमृता साहू राजकुमारी सलामे रोशनी मंडले किरण साहू प्रीति सेन जानकी साहू पूर्णिमा साहू राजकुमारी अगसिया साहू इस वार्षिक आमसभा बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री दिनेश गांधी श्री निवेदन लाल साहू पुरुषोत्तम बंजारे एवं मोहनलाल साहू अशोक साहू मंगल मारकंडे मूलचंद बंजारे एवं सदस्य महिला ग्राम संगठन के सदस्य गण मौजूद रहे।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.