पाटेश्वर धाम के श्री रामबालक दास जी महाराज द्वारा श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण कथा एवं नव कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ हेतु किया गया आमंत्रित
प्रदेश भर में हो रहा संत बालक दास भगवान का दौरा ,
क्षेत्र एवं समाज कल्याण हेतु किया यज्ञ का आह्वाहन
प्रदेश के सभी जिलो में प्रवास के साथ कल रात जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रान्त सिंह जी के निवास स्थान पर श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण कथा एवं नव कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ के आमंत्रण हेतु समस्त क्षेत्रवासियो को आमंत्रित किया , साथ ही बताया कि यह यज्ञ में प्रदेश भर से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा ,
साथ ही मुख्य कथा व्यास स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा 07 अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 तक दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक प्रतिदिन श्री जामडी पाटेश्वर धाम , बालोद में भव्य आयोजन किया जा रहा है ,
क्षेत्र एवं जन कल्याण के लिए यह भव्य यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु आप समस्त क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित है यह बात कह कर श्री राम बालक दास जी महाराज अपने समस्त भक्त जनों के साथ आमंत्रण प्रेषित किया,
उपयुक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष घम्मन साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रान्त सिंह , विकेश गुप्ता , प्रकाश ठाकुर , विनय देवांगन , आलोक श्रीवास , नंद चंन्द्रकर , आयश सिंह , अजय जैन , शौर्यादित्य सिंह , नरेंद्र श्रीवास , रोहित वर्मा सहित भक्तजन पहुचे।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.