अनुविभागीय अधिकारी(रा) पथरिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण
सरगांव - संकुल केंद्र धमनी के प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला सांवा का आज दिनांक 02/03/2023 को एसडीएम पथरिया श्रीमती प्रिया गोयल के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। , जहां बच्चों को शासन द्वारा उपल्ब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली , पढ़ाई के संबंध में शिक्षकों से चर्चा की और दोनो संस्था के प्रधानपाठक को पोषणयुक्त भोजन संचालित करने, सभी कक्ष में पंखे की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था व स्कूल परिसर में साफ सफाई को दुरुस्त रखने हेतू निर्देश दिया गया l आपने दोनो स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के स्तर पर संतोष जाहिर किया साथ ही कक्षा आठवी के बच्चों के अध्ययन के लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री रविपाल राठौर , सरगांव तहसीलदार, सरगांव आर आई, सांवा पटवारी और अन्य उपस्थित रहे।
Cni news मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.