Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, March 25, 2023

मां बाप और शिक्षक, इस धरती पर पहले भगवान हैं, आपको इन्हें जरूर पूजना ही चाहिए- डॉ अशोक

 मां बाप और शिक्षक, इस धरती पर पहले भगवान हैं, आपको इन्हें जरूर पूजना ही चाहिए- डॉ अशोक



10वीं 11वीं कक्षा के बच्चों को सही समय पर सही निर्णय लेना आना ही चाहिए -डॉ अशोक

सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।

रायपुर-मुख्य अतिथि   डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने देश की अग्रणी संस्थान सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के भनपुरी रायपुर स्थित संस्थान में उपस्थित सैकड़ो छात्र छात्राओं को संबोधन में कहा कि आप सभी सिपेट के माध्यम से प्लास्टिक इंडस्ट्रीज को जानिए, अपना अपना करियर बनाइए, इसका बहुत बड़ा स्कोप है । दैनिक दिनचर्या में प्लास्टिक का अत्यधिक महत्व है, आने वाला समय प्लास्टिक इंडस्ट्रीज का है, आप सभी लोगों को आगे बढ़ चढ़कर इसमें अपनी सहभागिता करनी चाहिए।

21 मार्च 2023 को लगभग 150 से अधिक गवर्नमेंट स्कूल बिरगांव के बच्चों को सिपेट संस्थान में भ्रमण के लिए लाया गया ।  इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन ने प्रायोजित किया ।

सिपेट संस्थान का भ्रमण करने के उपरांत डिप्लोमा एवं डिग्री का कोर्स करने के लिए छात्र छात्राओं में अत्यधिक जागरूकता बढ़ी। संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ आलोक साहू ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय चेयरमैन डॉक्टर अशोक अग्रवाल का एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अग्र अलंकरण की संयोजिका डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल का पुष्प गुछ भेंट कर और शाल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन स्वागत किया । अपने स्वागत उद्बोधन में संगठन का आभार व्यक्त किया कि उनके माध्यम से आज इतने अधिक बच्चों का सिपेट में भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ ,डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि, संगठन द्वारा भगवान श्री अग्रसेन ब्याज मुक्त उच्च शिक्षा ऋण योजना संचालित की जा रही है। योजना की पूरी जानकारी देते हुए उन्होंने आवाहन किया कि जो भी बच्चे इसकी पात्रता रखते हैं वह जरूर आवेदन करें ।

मुख्य अतिथि  प्रांतीय चेयरमैन डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने कहा कि, संगठन सदैव बच्चों के करियर को संवारने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है,  उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकर की भांति एक शानदार किस्सा सुनाया और कहा कि, अब आप 10वीं 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं,आपका यह सही समय है डिसीजन लेने का, डिसीजन लेना ही होगा, मां बाप और शिक्षक, आपके इस धरती पर पहले भगवान हैं आपको इन्हें तो जरूर पूजना ही चाहिए, ये ही आपको सच्ची राह दिखाएंगे।


कार्यक्रम का कुशल संचालन  सीपेट के श्री नितेश  ने किया, सिपेट के बारे में प्रेजेंटेशन श्री निलेश के द्वारा दिया गया।

आभार प्रदर्शन, संस्थान के अधिकारियों के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad