रीपा से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे: इंद्रशाह मंडावी
समूह की महिला तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हमारी सरकार: इंद्रशाह मंडावी
छत्तीसगढ़ सरकार के महत्पूर्ण योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है साथ ही स्वरोजगार हेतु लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा भी अब उद्यम के क्षेत्र में कार्य करेंगे। ओ दम के माध्यम से बहुउद्देशीय कार्यक्रम चलाया जाना है जिससे महिला समूह, युवा एवं छोटे उद्योग चलाने वाले को बहुत लाभ होगा। इससे ग्रामीणों को भी पर्याप्त रोजगार की पूर्ति होगी। उक्त उद्गार इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन का रहा जिन्होंने ग्राम भर्रीटोला गौठान में रीपा का उद्घाटन किया। रीपा के उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मंडावी, सरपंच कुंती उषारे, पटेल पुरन सिंह उशारे, छाया उईके, सुशीला भंडारी, अनिता कोर्राम, देवांतीन केसरी, सामरित ऊशारे, नर्मदा आर्य, खुबलाल प्रजापति, निखिल देशमुख, बिहान क्षेत्रीय समन्वयक चंदन सिंह राजपूत, ग्रामीण लोग सेवा तांत्रिक एसडीओ टी दीवान, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकार गोविंद धुर्वे, महिला समूह के अध्यक्ष एवं सैकड़ों सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीडी मंडले ने ग्रामीण, युवाओं एवं समूह के महिलाओं को बताया की इस योजना के तहत गरीब परिवारों को आजीविका के अवसर के माध्यम से अतिरिक्त आय का साधन विकसित किया जायेगा तथा स्थानीय आवश्यकता एवम बाजार के संभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग प्रकार के ग्रामीण उद्यम विकसित किए जा रहें हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी उद्यमी बनने की सपने देखने वाले युवाओं को महत्वपूर्ण प्लेटफार्म तैयार हो रजाई है। उन्होंने बताया की मानपुर विकासखंड के भर्रीटोला एवं सरखेड़ा दो गौठान में रीपा संचालित है जहां इसके सुचारू क्रियान्वन के लिए शासन के द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन, मूलभूत अधिसंरचना, माल बेचने हेतु बाजार व्यवस्था तक सहयोग किया जाएगा।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक केंद्र में पानी टंकी निर्माण, बोरवेल पंप एवम पाइप लाइन विस्तार कार्य, प्रशिक्षण सह आजीविका क्रियाकलाप भवन निर्माण कार्य, सामुदायिक शौचालय निर्माण, रीपा स्थल में 4 शेड निर्माण, आरसीसी पोल निर्माण हेतु शेड, तराई टंकी एवं प्लेटफार्म कार्य, मुख्य मार्ग से सामुदायिक आजीविका केंद्र भवन तक मिट्टी सड़क निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें रीपा की गतिविधि संचालित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार प्रयासरत है जिसमें हमने सफलता पाई है। पूरे राज्य में 2500 से अधिक दर पर धान खरीदी कर रहें हैं, यही कारण है की राज्य में किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। किसान परमपरागत एवं उन्नत तकनीक से कृषि कार्य कर रहे है। हमारी सरकार प्रति एकड़ अब 15 के जगह 20 क्विंटल धान खरीदी करेगी जिससे निश्चित ही किसानों की एक-एक दाना को समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। 65 प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी अपने आप में रिकॉर्ड है। जो वन आधारित क्षेत्रों के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण साधन बन रहा है। कोदो, कुटकी, रागी का समर्थन मूल्य पर खरीदी करने वाली पहली सरकार है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, पटेल, कोटवार का मानदेय वृद्धि कर कांग्रेस सरकार ने मेहनत का मान बढ़ाया है।
रीपा के माध्यम से हो रहे करोड़ों के तकनीकी कार्य एवं भवन निर्माण में गुणवत्ता में विशेष ध्यान रखने के लिए विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किए।
मानपुर विकासखंड में सरखेडा एवं भर्रीटोला में रीपा के गतिविधियों का शुभारंभ किया गया है। जिसमें भर्रीटोला में रीपा के माध्यम से कुम्हार समूह को उन्नत रूप से आजीविका से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चाक का शुभारंभ विधायक के द्वारा किया गया साथ ही आरो फिल्टर, फेब्रीकेशन वेल्डिंग, अगरबत्ती निर्माण, पापड़ निर्माण का कार्य रीपा के माध्यम से किया जा रहा है।
सीएन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.