संसदीय सचिव ने प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम भर्रीटोला का किया निरीक्षण
परिसर की साफ-सफाई, सुचारू व्यवस्था एवं शिक्षा गुणवत्ता देखकर अधीक्षिका का सराहना किया
विधायक ने बच्चों के साथ बिताया वक्त, कठिन परिश्रम के लिए किया प्रेरित
बच्चों के सक्रियता से गदगद हुए विधायक
विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने गत दिवस शनिवार को भर्रीटोला में प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम का निरीक्षण किया। उनके साथ जनपद अध्यक्ष मानपुर दिनेश शाह मंडावी, सरपंच कुंती उषारे, ग्राम पटेल पुरन उसारे, अनिता कोर्राम, सुभाष उषारे, सामरित उषारे उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान आश्रम की अधीक्षिका राज सोरी ने बताया की कक्षा पहली से लेकर आठवी तक अभी 85 छात्राएं वर्तमान में रह कर पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने कहा की बच्चों को अपने स्तर पर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी छात्रावास में कराई जा रही है। तय कालखंड के अनुसार सह-शैक्षणिक गतिविधि जैसे खेल-कूद बच्चों के रुचि अनुसार कराया जाता है।
विधायक ने इस दौरान आश्रम परिसर, भोजनालय, रीडिंग रूम, कोचिंग क्लास, शयन कक्ष, अधीक्षिका कक्ष का निरीक्षण किया।विधायक ने बच्चों से उनके नाम, गांव, रहन- सहन, खान-पान, पढ़ाई, खेल गतिविधि को लेकर बातचीत किया। बच्चों के सक्रियता से विधायक बहुत संतुष्ट लगे। परिसर की साफ सफाई, सुचारू व्यवस्था एवं शिक्षा गुणवत्ता देखकर उत्कृष्ठ कार्य के लिए अधीक्षिका का सराहना किया तथा भौतिक रूप सहित बच्चों के सही मानसिक स्वास्थ्य को भी भांप कर निगरानी करने कहा। विधायक ने आश्रम की निरीक्षण पंजी में लिखा की बच्चें आश्रम में प्रसन्नचित मिले एवम सभी अधीक्षिका के कार्यों से संतुष्ट है। बच्चें खेल-कूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छे हैं।
संसदीय सचिव के निरीक्षण के दौरान सरपंच कुंती उषारे एवम ग्राम पटेल पुरन सिंह उषारे ने आठवीं तक संचालित कक्षाओं को दसवीं तक करने का मांग किया जिस पर विधायक ने उन्हें मंत्री जी से मिलकर चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
सीएन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.