किसान सेवा सप्ताह के दौरान सहकारी बैंक शाखा मोहला में किसानों से मिले संसदीय सचिव
राजीव किसान न्याय योजना के चौथे किस्त की राशि जारी होने पर किसानों की रही उपस्थिति
किसान सेवा सप्ताह में विधायक ने अपने हाथों से खिलाई मिठाई
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा मोहला में किसान सेवा सप्ताह के दौरान संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, विधायक मोहला-मानपुर इंद्रशाह मंडावी ने इस मौके पर किसानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर बधाई दिया। बता दें की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथे किस्त की राशि किसानों के खाते में अंतरित किया जा चुका है। जिस कारण किसान साथी बैंक में लाभ के राशि आहरित करने हेतु उपस्थित हुए। जहां किसान सेवा सप्ताह के रूप में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों का गुलाल लगा कर स्वागत किया गया। जिसमें मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी के द्वारा अपनी सेवा भाव से सभी किसानों को खुद मिठाई खिलाया जिसे देखते हुए उपस्थित किसान बहुत खुश हुए उनसे मिलकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति कृतज्ञता भी जाहिर किए। विधायक ने कहा की भूपेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही अब हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य के दर पर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी जिससे किसान का एक-एक दाना हम समर्थन मूल्य में खरीद सकेंगे। किसान सेवा सप्ताह में मुख्य रूप से जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय जैन, नारायण खंडेलवाल, दिनेश शाह मंडावी, महामंत्री राजेंद्र जुरेशिया, ब्लॉक अध्यक्ष नोहरु कुमेटी, दिलीप सीगने, चेतन साहू, कुमार कोरेटी, दिनेश साहू, जवाहर बोगा, कमलेश नेताम, मीना मांझी, गमीता लोनहारे, सरस्वती ठाकुर, लता साव, हेमा साहू, नगीना साहू, संतोषी श्रीवास, संध्या बोरकर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवम किसान साथी उपस्थित रहें।
सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.