बाबा कुटिया हनुमान मंदिर करगी खुर्द मरही कापा में 22 मार्च से 30 मार्च तक श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन ....
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर......मरही कापा बाबा कुटिया में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 16 में वर्ष में माता दुर्गा जी के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई है । यहां 12 घृत ज्योति तथा 64 तेल ज्योति का प्रज्वलन किया गया है । ज्योति प्रज्ज्वलन कराने वालों में मरही कापा , कोरी पारा, करगी खुर्द, बीजा, साल्हे कापा , हरदी बिल्हा, सरसेनी, कोटा, छतौना बिलासपुर , रायगढ़ , सतना, रीवा, व्यवहारी, जबलपुर, भोपाल , दुलोट हरियाणा आदि स्थानों के भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश जलवाए हैं । श्रीमद् देवी भागवत कथा का सस्वर प्रवचन व गायन पंडरिया कवर्धा के पंडित संतोष शर्मा जी के द्वारा किया जा रहा है । बाबा कुटिया के संत व व्यवस्थापक श्री राजाराम दास जी महाराज के द्वारा बताया गया कि वर्षभर विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन यहां पर ग्रामीणों के सहयोग से कराए जाते हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.