मरवाही में आज तहसील अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में छतीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ती माननीय पी.सेम.कोशी जी जिला सत्र न्यायाधीश श्री अशोक साहू,रजिस्ट्रार विजिलेंस,श्री सुधीर कुमार जी के साथ शिरकत की तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संतोष गुप्ता जी ने बताया कि मरवाही तहसील छत्तीसगढ़ राज्य का बॉर्डर का तहसील है, इतनी बड़ी हस्ती का यंहा आकर यंहा की न्यायिक व्यवस्था का जायजा लेना और अधिवक्ताओ का उत्साहवर्धन करने से अधिवक्ताओ के बीच बहुत ही हर्ष व्याप्त है।
इस कार्यक्रम के साथ ही शैलेन्द्र दुबे बार काउंसिल ऑफ इंडिया अब्दुल वहाब खान अध्यक्ष स्टेट काउंसिल श्री चंद्रशेखर बाजपेई जिलाध्यक्ष अधिवक्ता संघ बिलासपुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,
आज की इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत छ.ग.राज्यगीत के साथ शुरुआत हुई,राज्यगीत के पश्चात आदिवासी स्कूली छात्राओं के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति की आज के इस कार्यक्रम में मरवाही तहसील अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी गण ने शपथ ली,
आज के इस कार्यक्रम में बार काउंसिल इंडिया के सदस्य शैलेन्द्र दुबे ने अधिवक्ताओं को कोर्ट में अपने प्रेजेंटेशन देने की छोटी छोटी बातों की गुण बताए कि किस प्रकार आप अच्छे प्रदर्शन करके अपनी जीत सुनिश्चित कर सकते है।
 |
छ.ग.उच्च न्यायधीश श्री पी.सैम.कोसी |
न्यायमूर्ती श्री पी.सैम.कोसी जी ने सबसे पहले निर्विरोध निर्वाचन पर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी एवं विवाद ना हो और सभी सर्व सम्मति से चुनकर हमेशा पहुचे ऐसी मेरी आशा है,कार्यक्रम के भव्यता को देखते हुए संयोजक आनंद मोहन तिवारी एवं तहसील अधिवक्ता संघ को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी एवं अपने उदबोधन में कहा कि हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है,
 |
फाइलिंग से लेकर आर्गुमेंट तक के काम हो रहे है,जिन्हें अंग्रेजी नही आती वे झिझके नही हाई कोर्ट में हिंदी में भी सुनवाई हो रही प्रायः सभी जज हिंदी में सुनवाई करते हुए जूनियर अधिवक्ताओ का उत्साहवर्धन कर रहे है। मरवाही के अधिवक्ता भी उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओ के रूप में प्रतिस्थापित हो ऐसी मेरी कामना है। |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष संतोष गुप्ता, आनन्द मोहन तिवारी, राम नारायण कैवर्त, राधेश्याम कैवर्त, रामावतार मिश्रा,सी.पी. रामा वेद गुप्ता,महेंद्र शुक्ला,शिवशंकर तिवारी,निर्मल चतुर्वेदी, गेंदलाल कैवर्त, सियावती चंद्रा, रूखमणी मानिकपुरी,तररनुम खान,राधेश्याम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.