Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, March 25, 2023

पिथौरा_सामुदायिक सहभागिता संबंधित गतिविधि का क्रियान्वयन के लिए विकासखंड स्तरीय कार्यशाला जंघोरा में आयोजित किया गया।

 पिथौरा_सामुदायिक सहभागिता संबंधित गतिविधि का क्रियान्वयन के लिए विकासखंड स्तरीय कार्यशाला जंघोरा में आयोजित किया गया।



सामुदायिक सहभागिता संबंधी गतिविधियों के क्रियान्वयन को समग्र रूप से विकास खंड स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए 25 मार्च 2023 को शाला विकास समिति के पदाधिकारियों,स्मार्ट माताओं,शिक्षा से जुड़े शिक्षाविदों की कार्यशाला शासकीय प्राथमिक शाला/ उच्च प्राथमिक शाला परिसर जंघोरा में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विकासखंड पिथौरा के 42 संकुल क्षेत्रों से लगभग 400 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यभामा नाग जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत पिथौरा थीं।अध्यक्षता लेख राम दीवान जनपद सदस्य सभापति जनपद पंचायत पिथौरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में तेजराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत जंघोरा,श्रीमती सरोज ध्रुव एसएमसी अध्यक्ष मिडिल स्कूल जंघोरा,अमरसिंह सिन्हा एसएमसी अध्यक्ष प्राथमिक शाला जंघोरा, राधेश्याम राजपूत शिक्षाविद,के एन चंद्राकर डीएमसी महासमुंद, श्रीमती विद्या साहू एपीसी पेडागोजी समग्र शिक्षा महासमुंद, के के ठाकुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी,डी पी पटेल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी,जी पी कन्हेर बीआरसीसी पिथौरा,अरुण देवता ब्लॉक नोडल साक्षरता आदि उपस्थित थे।प्रधानपाठक संतोष कुमार साहू के मार्गदर्शन में स्काउट के बच्चों ने अतिथियों का अभिनन्दन किए। मां सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ स्वागत भाषण में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। एपीसी श्रीमती विद्या साहू ने अपने संबोधन में समग्र शिक्षा के सभी घटकों का प्रचार प्रसार कर पालकों जनप्रतिनिधियों शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को योजनाओं से परिचित कराते हुए एफ एल एन  के उद्देश्य को प्राप्त करने हेतु मातृ सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम के आयोजन माताओं को जागरूक करना,कोविड-19 महामारी से सुरक्षा हेतु उपाय जैसे विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। डीएमसी कमल नारायण चंद्राकर ने महासमुंद जिला अंतर्गत समस्त प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों की संख्यात्मक जानकारी देते हुए कहा कि पालक बालक एवं शिक्षकों के समन्वित प्रयास से  हम समग्र शिक्षा के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर ने शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने व सकल नामांकन अनुपात प्राप्त करने के लिए शाला जाने योग्य सभी बच्चों अप्रवेशी एवं शाला त्यागी बच्चों का शाला में प्रवेश हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु पालकों एवं उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किए।सरपंच तेजराम पटेल ने योजना को सफल बनाने का आव्हान किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लेख राम दीवान ने गुरुजनों से आग्रह करते हुए कहा की आप सब के प्रयास से आज हम विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहे हैं अतः बच्चों को स्थापित करने के लिए आपका सतत मार्गदर्शन बच्चों को मिलता रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यभामा नाग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर शासन की महत्वाकांक्षी इन योजनाओं को क्रियान्वित कर सकते हैं जिसमें सभी गुरुजनों का विशेष सहयोग आवश्यक है क्योंकि हमारे गुरु ही उद्देश्य प्राप्ति के आधार हैं।साथ ही उन्होंने गुरुजनों को इस महती जिम्मेदारी के लिए  शुभकामनाएँ दीं। उनके करकमलों से दिव्यांग छात्रों को उपकरण प्रदान किए गए।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी जनों को विकासखंड पिथौरा के बीआरसीसी गौतम प्रसाद कन्हेर ने आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम संचालन कौतुक पटेल एवं श्रीमती खेमलता प्रधान ने किए। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त संकुल समन्वयक एवं उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad