नवीन जिला केसीजी पिपरिया में जिला भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन में पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साहू जी
सी एन आई न्यूज़ के लिए संजू महाजन के साथ सोमेश कुमार लहरें की रिपोर्ट।
नवीन जिला केसीजी-पिपरिया में जिला भाजपा कार्यालय भवन के भूमिपूजन में पहुचे मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने भाजपा को मजबूत संगठन बताते हुए कहा की केसीजी जिला में भाजपा का खुद का कार्यालय होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है!
अरुण साव जी ने कहा कि भूपेश बघेल प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे दुर्गति कर रहे है कांग्रेस के सरकार गरीब विरोधी सरकार बन गये है! 2011 और 2016 में गिनती हुआ है जिसमे 16 लाख गरीब परिवार आवास से वंचित है !
जिसके पश्चात सभा को संबोधित करते हुए सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि जिला के घोषणा हुए चंद दिन हुए है और आज बीजेपी का जिला कार्यालय बनना हम सब के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है!
पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा की खैरागढ़ उपचुनाव में खुद सीएम गांव-गांव जाने में मजबूर हो गए!भूपेश बघेल को उपचुनाव जितने के लिए जिला का घोषणा मजबूरी में करना पड़ा !
जिलाध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा की प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा विक्रांत सिंह के सहयोग से आज जमीन खरीदकर बीजेपी कार्यालय का निर्माण हो रहा है !
जिला पंचायत उपाध्याक्ष विक्रांत सिंह ने कहा केसीजी जिला में आज कोई उपलब्धि नहीं है!छतीसगढ़ में भाजपा का सरकार आएगी तो जिला का सम्पूर्ण विकास होगा!
भूमिपूजन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी,मधुसूदन यादव जी,नंदन जैन जी, लीलाराम भोजवानी जी,सियाराम साहू जी,संतोष अग्रवाल जी,पूर्व विधायक कोमल जंघेल जी,विनोद खांडेकर जी,रामजी भारती जी,श्रीमती सरोजनी बंजारे जी,सांसद संतोष पांडे जी,भारत लाल वर्मा जी,राकेश यादव जी,अशोक शर्मा जी,प्रदीप गांधी जी,भूपेश सिंह जी,सुरेश डुलानी जी,रमेश पटेल जी,सचिन सिंह बघेल जी, श्रीमती गीता घासी साहू जी,विक्रांत सिंह जी, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा एवं समस्त प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता बड़ी संख्यां में उपस्थित थे!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.