माँ गौ माता सेवा समिति की सक्रियता का हुआ लाभ
पिथौरा :- ग्राम कौहाकूड़ा में माँ गौ माता सेवा समिति का गठन हाल ही में कुछ दिन पहले किया गया था एवं कौहाकूड़ा परिक्षेत्र के अध्यक्ष की सक्रियता से आज एक गौ वंश को बचाया जा सका।
माँ गौ माता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष कमलेश डड़सेना उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जैसे ही सूचना मिली कि एक गौ वंस जो कि बिगडी हुई स्वास्थ्य के कारण बहुत ही बुरी हालत में था , इसकी जानकारी कौहकूड़ा परिक्षेत्र के अध्यक्ष भुनेश्वर नेताम उपाध्यक्ष टीकम निषाद एवं सदस्य टेकलाल को दिया गया जिसे तुरन्त ही संज्ञान में लेते हुए गौ वंश के लिए पशु चिकित्सक को बुलाया गया और आवश्यक उपचार किया गया जिससे अभी गाय स्वस्थ्य है एवं आराम कर रही है ।
समिति जिलाध्यक्ष का कहना है कि आसपास जिले में कही भी किसी गौवंस जो कि बुरी हालत में हो या दुर्घटना ग्रस्त दिखे तो तत्काल हमे बताए हम मदद करेंगे।
कमलेश डड़सेना 8718034777
राजकुमार अग्रवाल 7879898938
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.