कोसरिया यादव समाज का रंग पंचमी पर्व नीचेकोहडा में सम्पन्न ।
अंबागढ़ चौकी --- दिनांक 12/03/2023 रविवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चौकी परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नीचेकोहडा में कोसरिया यादव समाज ने रंगपंचमी उत्सव धुम धाम से मनाया ।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से प्रारंभ की गई।तदपश्चात राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा राउत नाच व बाजा गाजा के साथ निकाली गई। कलश यात्रा गांव मे भ्रमण करते हुये कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव जी व जिला पंचायत सदस्य श्री बिरेन्द्र कुमार मसिया जी, श्री नारायण यादव संरक्षक कोसरिया यादव समाज राजनांदगांव , श्री सुरज यादव नगर अध्यक्ष राजनांदगाव, विजय यादव कोषाध्यक्ष राजनांदगांव उपस्थित थे मंच पर समाजिक पदाधिकारीयो द्वारा अतिथियो का स्वागत अभिनंदन किया गया। सर्किल अध्यक्ष प्रदीप यादव द्वारा स्वागत उद्बोधन रखी गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा समाज को आशीर्वचन के रूप में अपना उद्बोधन दिया । कोसरिया यादव सामाजिक संगठन नीचेकोहडा ने सामुदायिक भवन हेतु मांग पत्र जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र मसिया के पास रखी जिसे वीरेंद्र मसिया जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए ₹400000(चार लाख) की घोषणा करते हुये स्वीकृति प्रदान की।जिसके लिए यादव समाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री मकरम सिंह मरकाम, प्रदीप यादव जी, राजेंद्र यादव जी, राजू यादव जी, सोनू यादव जी, के साथ-साथ सर्किल संगठन, व युवा संगठन के पदाधिकारीयो ने अपनी उपस्थित थे ।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.