राजनांदगांव
थाना डोंगरगांव पुलिस ने चोरी का किया खुलासा 03 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो ने सुने मकान का फायदा उठाकर रात्री में चोरी की घटना को दिया अंजाम
आरोपियो के कब्जे से 4 जोडी चांदी का पायल, 06 नग सोने की पत्ती, 01 नग मोबाइल सैमसंग कम्पनी एवं सात सौ रूपये को बरामद ।
आरोपी - 1. भानुप्रताप कुंजाम पिता मणीराम कुंजाम, उम्र 21 वर्ष , निवासी वार्ड
नं0 02 ग्राम गुंगेरी नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
2. निलेश मंडावी पिता समारू मंडावी, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 08 ग्राम गुंगेरी
नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
3. लुमेश मंडावी पिता खेमलाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष, निवासी वार्ड नं0 05 ग्राम गुंगेरी
नवागांव, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव
थाना डोंगरगांव - दिनांक 11.03.23 को प्रार्थिया पायल साहू निवासी गुंगेरीनवागांव थाना डेंगरगांव की थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09.03.2023 की रात्री मे कोई अज्ञात चोर घर मे घूसकर घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात एंव नगदी रकम व आवश्यक दस्तावेज जुमला कीमती 45,000/- रूपये को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव श्री अभीषेक मीणा सर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री लखन पटले एंव उपपुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमति नेहा वर्मा मैडम को देकर आवश्यक दिशानिर्दशन एंव मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरी0 भरत बरेठ के नेतृत्व मे प्रकरण के आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामुर कर पुलिस टीम रवाना हुआ । विवेचना के अज्ञात चोर माल मशरूका का पता तलाश किया जा रहा था तभी जरिये मुखिबीर सुचना मिली की ग्राम गुंगेरी नवागांव निवासी 1. भानुप्रताप कुंजाम पिता मणीराम कुंजाम, उम्र 21 वर्ष, 2. निलेश मंडावी पिता समारू मंडावी, उम्र 18 वर्ष, 3. लुमेश मंडावी पिता खेमलाल मंडावी, उम्र 34 वर्ष के द्वारा एक-दो दिन से गांव के दुकान में आकर आय से अधीक पैसा खर्चा करने लगे है कि सूचना पर संदेहियों को तलब कर हिम्मत अमली से पुछताछ करने पर आरोपियो द्वारा दिनांक 09.03.2023 को प्रार्थिाया पायल साहू पति स्व0 हेमचंद साहू, उम्र 31 वर्ष, निवासी गुंगेरी नवागांव के सुने मकान पर जाकर रात्री में घर में लगे ताला को तोडकर अन्दर प्रवेश कर चोरी करना कबुल किया। मौके के गवाह के समक्ष मेमोरण्डम कथन, जप्ती की कार्यवाही की गई आरोपियो के कब्जे से चोरी गये 04 जोडी चांदी का पायल, 06 नग सोने की पत्ती, 01 नग मोबाइल सैमसंग कम्पनी एवं सात सौ रूपये को बरामद किया गया। आरोपियो का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी भानुपताप कुंजाम, निलेश मंडावी, लुमेश मंडावी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0 भरत बरेठ , सउनि0 शब्बीर खान , देवकुमार रावटे, विजय साहू , आर0 कौशल सुधाकर , चोवा लाल यादव , सत्येन्द्र डाहिरे का विशेष योगदान रहा है ।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.