राजनांदगांव
आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहा, अवैध शराब एवं चखना दुकान
जल्द होगी कलेक्टर, SP, से शिकायत : टिंकू देवांगन
डोंगरगांव - युवा जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष टिंकू देवांगन ने आबकारी विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि डोंगरगांव ब्लॉक में लगातार अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। आबकारी विभाग क्षेत्र के शराब कोचियों को संरक्षण दे रही है। खुलेआम आबकारी एक्ट के उलंघन शराब कोचियों एवं आबकारी विभाग के द्वारा किया जा रहा है वही स्थानीय शराब दुकान के आस पास अवैध रूप से चखना दुकान संचालित हो रही हैं जिसको न तो आबकारी विभाग बंद करवा रही हैं और न पुलिस प्रशासन। टिंकू देवांगन ने कहा कि शराब कोचियों से मोटी कमीशन लेकर शराब कोचियों को खुलेआम अधिक मात्रा में शराब दिया जा रहा है। पुलिस लगातार शराब कोचियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है किंतु आबकारी विभाग से मिल रहे संरक्षण से कोचियों के हौसले बुलंद हैं।
*खुज्जी बना अवैध शराब का गढ़,बड़े कोचिये का नाम आया सामने*
जानकारी के अनुसार खुज्जी के एक बड़े शराब कोचिये का नाम सामने आया है जिनको एक दिन में कई बार शराब ले जाते हुए देखा गया हैं। साथ ही उनके द्वारा क्षेत्र के छोटे कोचियों को शराब पहुचाया जाता हैं। पुलिस द्वारा कई बार उसका पीछा कर शराब कोचिये को पकड़ने की कोशिश की गई किंतु हर बार चकमा देकर निकल जाता है। क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब पर अंकुश लगाने कलेक्टर, sp, और मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही है। बहुत जल्द ही आबकारी विभाग एवं कोचियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी। चखना दुकानों के बारे ये बात निकल के आयी है कि शराब पिलाने एवं चखना बेचने के एवज में आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रति चखना दुकान 200- 200 रु महीने का लिया जाता है। आबकारी विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से अवैध शराब की सप्लाई किया जा रहा है
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.