खाद्य आपूर्ति निगम मंत्री अमरजीत भगत पहुँचे माँ महामाया के दरबार टेका मत्था की प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर : नवरात्रि के पंचम दिवस रविवार को सुबह से सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया देवी मंदिर रतनपुर में लाखो श्रद्धालु भक्त पहुचे, ऐसी तरमतय में खाद्य, आपूर्ति निगम मंत्री अमरजीत भगत का अपने हेलीकाप्टर से महामाया हेलीपेड रतनपुर आगमन हुआ जहाँ पर ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या,दामोदर सिंह,राजा रावत,रवि रावत एवं साथियो के द्वारा उनका स्वागत किया गया,स्वागत पश्च्यात मंत्री अमरजीत भगत माँ महामाया देवी जी के मंदिर पहुँचे जहाँ पर उन्होंने अपना मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया एवं समस्त प्रदेश वासियो के खुशहाली की कामना की जहाँ उनके साथ बेलतरा के अजय सिंह एवं युवा कॉंग्रेस के महासचिव रवि रावत मौजूद रहे, दर्शन पश्चयात मंत्री अमरजीत भगत वापस अपने हेलीकाप्टर से रायपुर रवाना हो गये बता दे की अमरजीत भगत अपने छेत्रीय दौरे अंबिकापुर से रतनपुर दर्शन करने पहुँचे थे, जिसके बाद वे अपने आवास रायपुर लौट गये ।
सिद्ध शक्ति पीठ महामाया देवी मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक लाखो भक्त दर्शन करने पहुँचे लम्बी कतारों और गर्मी के बाद भी अपने मन में उत्साह एवं श्रद्धा लिए भक्तो की आस्था माता के जयकारों से गूंजती नजर आयी, बच्चे, जवान,बुजुर्ग अपने परिवार जनों के साथ माता के दर्शन पाने को पहुँचे, जिसमे पुलिस व्यवस्था एवं आम नागरिकजनों ने व्यवस्था की सुदृढ़ कर भक्तो को तकलीफ नहीं होने दी जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, बेलतरा के अजय सिंह, किसान कॉंग्रेस सचिव दामोदर सिंह, प्रवक्ता राजा रावत,युवा कॉंग्रेस महासचिव रवि रावत,एल्डरमेन सुभाष अग्रवाल,आशीष शर्मा,ललित अग्रवाल,कमल सोनी, इशाहक बेग,अय्यूब मेमन,भान सिंह जगत सहित खाद्य विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.