महासमुंद_संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर आम जनता एवं कलेक्टर और एसपी के साथ खेली होली।
महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने होली त्यौहार के अवसर पर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कलेक्टोरेट कॉलोनी पहुंचकर कलेक्टर-एसपी के साथ भी होली खेली।
आठ मार्च की सुबह संसदीय सचिव चंद्राकर अपने परिवार के साथ होली खेलने के बाद ग्राम खरोरा, त्रिमूर्ति कॉलोनी, कौशिक कॉलोनी, कांग्रेस भवन पहुंचकर होली खेली। बाद इसके कलेक्टोरेट कॉलोनी में कलेक्टर और एसपी के साथ होली खेलकर पर्व की बधाई दी। संसदीय सचिव चंद्राकर ने सुरक्षा में तैनात पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी रंग-गुलाल लगाकर सामाजिक समरसता के प्रतीक होली पर्व की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.