राजनांदगांव जिला गैदाटोला थाना ग्राम चिरचारी कला नाबालिक लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपी हुआ फरार
राजनांदगांव जिला ग्राम चिरचारी कला मामला घर में घुसकर गांव के ही लड़का गुलशन कुमार सिन्हा आधी रात को गांव की एक लड़की के घर घुसकर छेड़खानी का मामला सामने आया था लड़की के परिजन गैदाटोला थाने में कराया था आरोपी के नाम एफ आर आई दर्ज लड़की के पिता न्याय की गुहार लगाते पहुंचा रायपुर छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग मैं मामला को देखते हुए बाल संरक्षण आयोग के द्वारा नोटिस जारी करते हुए गैंदा टोला थाना के द्वारा सही रिपोर्ट दर्ज ना कर साधारण मामले में अपराध दर्ज कर अनावेदक को बचाने का भी वर्णन है उक्त घटना को आयोग द्वारा संज्ञान में लिया गया अतः बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 13.14. के तहत निर्देशित किया जाता है की घटना के संबंध में पूर्व में आवेदक पक्ष की ओर से रिपोर्ट के आधार पर भी विवेचना से संबंधित केस डायरी गए प्रतिवेदन को आयोग कार्यालय में दिनांक 27.2 .2023 को आवश्यक रूप से उपस्थित होवे बाल संरक्षण आयोग के द्वारा नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया था जो गैदा टोला थाना मामला को देखते हुए आखिर आरोपी के ऊपर क्रमांक धारा लगाते हुए.04/2023 धारा 457 354 भादवि एवं 7 एवं 8 पाक्सो एक्ट के मामला दर्ज किया गया एवं आरोपी अभी गांव से फरार हो गया है जिसकी पुलिस छानबीन में लग चुकी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.