Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, March 9, 2023

खैरागढ़: खुद के पैरों पर चलकर कलेक्टर को आभार देने आया दिव्यांग परेटन निषाद

 खैरागढ़: खुद के पैरों पर चलकर कलेक्टर को आभार देने आया दिव्यांग परेटन निषाद



11000 वोल्ट की चपेट में आने से खो दिया था एक पैर, डॉ सोनकर की पहल पर दिव्यांग को लगा निःशुल्क कृत्रिम पैर


छत्तीसगढ़ सरकार, गरीबों का भला कर रही है, मुझे मुख्यमंत्री राहत कोष से दवाई हेतु ₹25 हजार प्राप्त हुआ था-परेटन निषाद


खैरागढ़: 9 मार्च 2023

कृत्रिम पैर लगने के बाद परेटन निषाद खुद चलते हुए केसीजी कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर का आभार प्रकट करने आया।दिव्यांग परेटन निषाद पिता स्व.देशी निषाद उम्र 45 वर्ष ग्राम मजगाव , गंडई जनपद पंचायत छुईखदान को निःशुल्क कृत्रिम पैर लगाने जिला कार्यालय में आवेदन दिया था। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए और उनको फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर समाज कल्याण परिसर माना कैंप रायपुर भेजा, जहां उन्हें निःशुल्क कृत्रिम पैर लगाया गया।


दिव्यांग खुद के पैरों पर चलकर कलेक्टर का किया आभार व्यक्त

 केसीजी के समाजकल्याण विभाग के उपसंचालक गणेश राम ने बताया कि  गया जो एक माह ही में स्वीकृत हो गया, परेटन निषाद को बकायदा पांच दिन सेंटर माना में रखा गया,अब वह सकुशल वापस आ चुका है।विगत दिनों अपने कृत्रिम पैर से चलते हुए वह कलेक्ट्रेट शाखा पहुंचकर कलेक्टर का आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि आपकी वजह से ही मैं अब चल फिर सकता हूं,अपनी दैनिक दिनचर्या को कर पाता हूं।


11000 वोल्ट की चपेट में आने से उसने खो दिया था अपना पैर

 गंडई मजगांव निवासी परेटन निषाद ने बताया कि मैं अपने परिवार का एकमात्र सदस्य कमाने वाला था जो ट्रक चालक रहते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता था।नवंबर 2017 में कवर्धा के पास ट्रक को पीछे लेते हुए मेरी ट्रक 11000 वोल्ट के खंबे से टकराई और खंबा टूटकर ट्रक में गिर गया जिससे मेरे दोनो पैर व हाथ बुरी तरह झुलस गया था जिसमे एक पैर को काटना पड़ा,तब से मैं अपाहिज होकर जीवन व्यतीत कर रहा था,मैं शुक्रगुजार हूं समाजकल्याण विभाग का मैं सोचा भी न था कि इस तरह कभी अपने पैरों से चल पाऊंगा।


मुख्यमंत्री राहत कोष से मिली ₹ 25 हजार राहत राशि

उन्होंने आगे कहा कि सचमुच छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों की सरकार है,जब मैंने आर्थिक सहायता हेतु जनपद पंचायत छुईखदान में गुहार लगाई,तो जनपद पंचायत की पहल पर मुझे मुख्यमंत्री राहत कोष से 25000 रु प्राप्त हुआ,जो दवाईयों व अन्य खर्चों के काम आया।


सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad