साल्हेवारा/ कवर्धा।
ग्राम खारा कवर्धा में आयोजित हिंदू जागरण कार्यक्रम में पहुंचे युवाओं के दिलों में राज करने वाले वीर हिंदू शेर भैया हिंदू दुर्गेश देवांगन सागर साहू शुभम पटेल चमन राज वर्मा जिसमें सभी हिंदू युवाओं ने पुष्प हार भगवा गमछा तिलक लगाकर स्वागत किया गया आज के इस कार्यक्रम में 70 से 80 युवा भाइयों को बजरंग दल में जोड़ा गया व भव्य बाइक 15 किलोमीटर की लंबी रैली रखा गया जिसमें ग्राम खारा से रैली प्रारंभ होते हुऐ नेवाशपुर बेहराखार उषरवाही लोहारीडीही भेलवाटोला बावातलाव नयाबाड़ा रेंगाखार तक रैली रखा गया। ग्राम उषरवाही में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया वा ग्राम रेंगाखार में रेस्ट हाउस में बैठक किया गया जिसमे प्रमुख रूप से मेहुल मराठा देवचंद साहू असीस मेरावी ताकेश चौधरी मोहित यादव रोहन दांदरे दुर्गेश दांदरे रूपेश सोमनाथ भारत यादव भवेंद्र निर्मालकर बहुत से हिंदू युवा भाई उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.