दनगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता अनूप साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
चौकी। दनगढ़ के भाजपा कार्यकर्ता अनूप साहू ने दनगढ़ में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी के समक्ष छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के विकास कार्य साथ ही मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मंडावी के सफल नेतृत्व, वनांचल में विकास कार्यों की सौगात को देखकर कांग्रेस का दामन थाम लिया। विधायक ने उन्हें पार्टी का अंगवस्त्र भेंट कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर चेतन साहू, परदेशी राम भूआर्या, धरमपाल अमिला, सुदामा मंडावी उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.