मध्यप्रदेश सिवनी सी. एन. आई. न्यूज जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
गन पॉइंट पर लूट के आरोपी धराए 24 घंटों में मिली पुलिस को सफलता
सिवनी छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में कल एक कॉन्टैक्टर के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए बुधवार को हुई लूट के आरोपियों को 24 घँटे के अंदर दबोच लिया है। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने बताया कि नपुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और आरोपी संतकुमार उर्फ सन्तु अमरवाड़ा, कनई विश्वास गाडरीढाना, रामदास मरकाम अमरवाड़ा को उठाया गया। एक अन्य आरोपी सुरेश इवनाती अमरवाड़ा अभी फरार है।साथी घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं । बताया जाता है कि मुख्य आरोपी खुद एक पैटी कॉन्टैक्टर था और इन लोगों ने पैसों की जरूरत होने के चलते ठेकेदार रंजीत चटर्जी को निशाना बनाया था और फोन करके रिंगरोड बुलाया। यहाँ लूट की वारदात करके फरार हो गए।
एसपी श्री वर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा सीएसपी अमन मिश्रा और कुंडीपुरा टीआई महेंद्र भगत ने अपनी टीम के साथ पूरी मेहनत करके आरोपियों को 24 घँटे के अंदर हिरासत में लिया है। आरोपियों से सोने की चेन सहित 3 लाख 78 हजार का माल जब्त कर लिया है। इस लूट की वारदात को क्रेक करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार का इनाम देने की अनुशंसा एसपी ने आईजी उमेश जोगा से की है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में कुंडीपुरा टीआई महेंद्र भगत, चौकी प्रभारी दिनेश बघेल, शिव करण पांडे, विनय श्रीवास्तव, इंद्रजीत, सुरेंद्र बिंदवारी, रणजीत सिंह, योगेश, जीवन रघुवंशी, संजय तुरकर, आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.