श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया
सडक चिरचारी । सड़क चिरचारी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया जिसमे सभी ग्राम वासियो ने हनुमान मंदिर मे पुजा अर्चना कर अपनी अटूट श्रद्धा का परिचय दिया सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम करते हुए रात्री मे मानस सत्संग रेवाड़ीह की रामायण का आनंद भी उठाया गया सर्वप्रथम सुबह सुंदर कांड का पाठ मनीष जैन के द्वारा पुरी आस्था के साथ किया गया फिर हवन पूजन के साथ भव्य हनुमान जन्मोत्सव का नगर भ्रमण भजन युक्त डीजे के साथ किया गया और समस्त ग्रामवासियो के द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया गया हनुमान जन्मोत्सव से पुरा गांव का वातावरण राम मय हो गया इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से मनीष जैन, खिलेन्द्र साहु, महेन्द्र वैष्णव, महेन्द्र पटेल ,ब्रम्हादास मानिकपुरी ,जसमीत सिग गोसल ,मुलचंद कुंजाम , भीमराव मोरे ,श्यामुदास मानिकपुरी, रामाराव मोरे, पिन्टु साहु ,जीतलाल उइके, रुपलाल उइके ,हेमकुमार साहु , मयाराम मंडलोई ,राधा बाई ,भवाना बाई ,कुसुम बावने, जयंत बावने ,योगेश श्याम, तोपसिंग उइके ,रघुवीर यादव ,राहुल सेन ,साथ ही बडी संख्या मे हनुमान भक्तो ने अपना सराहनीय योगदान दिया इस हनुमान जन्मोत्सव की पुरा विधी विधान से करवाने के लिये तेलिनबांधा से वैष्णव जी ने अपनी उपस्थिती प्रदान की।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.