कोड़ेमरा मे मनाया गया 43 वां स्थापना दिवस
मोहला। आज भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बूथ क्रमांक 76 कोडेमरा मे मनाया गया, जहाँ वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का तिलक वंदन और गमछा पहना के सम्मान किया गया, कैसे जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक का सफर तय हुआ उस पर भी चर्चा की गई, कार्यक्रम मे बूथ अध्यक्ष सिताब कोलियारे, संयोजक फत्तते मानकर समेत बूथ के समस्त कार्यकर्त्ता बहने, वरिष्ठ जन उपस्थित थे
भारतीय जनता पार्टी के 43 वे स्थापनआ दिवस के शुभ अवसर पर बूथ क्रमांक 76 कोडेमरा मे मनाया गया, जहाँ वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का तिलक वंदन और गमछा पहना के सम्मान किया गया, कैसे जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक का सफर तय हुआ उस पर भी चर्चा की गई, कार्यक्रम मे शक्ति केंद्र प्रभारी नम्रता सिंह,बूथ अध्यक्ष सिताब कोलियारे, संयोजक फत्तते मानकर समेत बूथ के समस्त कार्यकर्त्ता बहने, वरिष्ठ जन उपस्थित थे!
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.