लोकेशन जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत मेहंदी में हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया
ग्राम पंचायत मेंहदी में राम भक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर मेंहदी के प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भक्ति गुरुवार को हनुमान मंदिरों में विशेष हरि कीर्तन पूजन का कार्यक्रम हुआ सुबह से मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने राम रक्षा स्त्रोत और हनुमान चालीसा का पाठ किया अनगिनत भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाले और आस्था के प्रतीक संकट मोचक हनुमान मंदिर में भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव असीम उल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। नासे रोग मिटे सब पीरा, चालीसा की यह पंक्तियां मंदिरों और घर-घर में गूंजी। पहले की तरह सभी जगह पूजन का कार्यक्रम हुआ और राहौद से चल कर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकली तथा भंडारे का आयोजन हुए। हनुमान के जन्मोत्सव के अवसर पर मेंहदी हनुमान मंदिरो में सिंदूर ,चमेली के तेल, चांदी के वर्क से श्रृंगार किया गया जिसे भक्त चोला चढ़ाया गया और वहीं। हवन अनुष्ठान, झंडारोहण, आरती, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम जगह जगह किया गया जिसमें लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर हनुमान के प्रति अपनी आस्था जाहिर की। श्री श्री 108श्री गोपाल दास महाराज ने बताया कि हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचे यहां सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और पूरे दिन यहां भंडारे में लोग पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए। इसी तरह मेंहदी के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही।
जांजगीर चांपा से अशोक कुमार कर्ष सीएनआई जिला ब्यूरो जांजगीर चांपा शक्ति की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.