Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 6, 2023

खैरागढ़: केसीजी में कोविड से निपटने स्वास्थ्य अमला ने की तैयारियां, कलेक्टर के दिए निर्देश स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने पूरी तैयारियां कर ले, कोई भी कर्मचारी अवकाश में न जाये- डॉ. जगदीश सोनकर जिला में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या की हुई है पुष्टि केसीजी में कुल 40ऑक्सीजन बेड, सेमी वेन्टीलेटर बेड 07, ऑक्सीजन कोन्सेटेटर 117, भरी ऑक्सीजन सिलेंडर है 220*

 खैरागढ़: केसीजी में कोविड से निपटने स्वास्थ्य अमला ने की तैयारियां, कलेक्टर के दिए निर्देश



स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने पूरी तैयारियां कर ले, कोई भी कर्मचारी अवकाश में न जाये- डॉ. जगदीश सोनकर


जिला में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या की हुई है पुष्टि


केसीजी में कुल 40ऑक्सीजन बेड, सेमी वेन्टीलेटर बेड 07, ऑक्सीजन कोन्सेटेटर 117, भरी ऑक्सीजन सिलेंडर है 220*


जिला में पर्याप्त मात्रा में एन्टीजेन टेस्ट किट एवं सम्भावित कोरोना पॉजिटीव मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है दवाई


खैरागढ़: 06 अप्रैल 2023

खैरागढ-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर ने समय-सीमा की बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड से निपटने आवश्यक तैयारियां हेतु निर्देश दिए थे। जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्वि देखने को मिल रही है। प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोनो मरीजों की संख्या को देखते हुए तथा उससे निपटने केसीजी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट हो गई है। जिला में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। 


"स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने पूरी तैयारियां कर ले, कोई भी कर्मचारी अवकाश में न जाये"- कलेक्टर

केसीजी कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोविड से निपटने पूरी तैयारियां कर ले और विभाग के कोई भी कर्मचारी अवकाश में न जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-खैरागढ-छुईखदान-गंडई डॉ रविशंकर सत्यार्थी द्वारा पत्र के माध्यम से दोनो विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को संर्दी-खांसी, बुखार, आई एल आई , सारी के मरीजों की अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट कराने के निर्देश दिया जा चूका है। डॉ. विवेक बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि खैरागढ तथा छुईखदान में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है तो वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ गई है। एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है। एक सप्ताह के भीतर जिला में कुल 04 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिले है।


केसीजी स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट, कोविड को लेकर की है तैयारियां

केसीजी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भीमराव. रविशंकर सत्यार्थी के द्वारा खैरागढ-छुईखदान- गंडई जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद सतर्कता बढा दी गई है अधिक से अधिक कोरोना जांच पर भी बल दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहकर समस्त सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच कराने की व्यवस्था भी करा दी गई है। अभी स्थिति समान्य है वर्तमान में कोरोना पॉजिटीव मरीजों में गभीर लक्षण नही मिलें है।


कोविड को लेकर केसीजी में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं

डॉ सत्यार्थी ने तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि पाजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में सर्वे का कार्य तेज कर दिया गया है, सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेट भी किया जा चुका है। जिले में कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला में कुल 40 ऑक्सीजन बेड, सेमी वेन्टीलेटर बेड 07, ऑक्सीजन कोन्सेटेटर 117, भरी ऑक्सीजन सिलेंडर 220, पर्याप्त मात्रा में एन्टीजेन टेस्ट किट एंव कोरोना पॉजिटीव मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध है।


सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad