Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, April 6, 2023

मानपुर में हनुमान जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली गई भव्य बाइक रैली बाइक रैली में शामिल हुए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी हाथ में झंडा लिए, बाइक में बैठकर किया मानपुर कस्बे का भ्रमण

 मानपुर में हनुमान जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली गई भव्य बाइक रैली



बाइक रैली में शामिल हुए संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी


हाथ में झंडा लिए, बाइक में बैठकर किया मानपुर कस्बे का भ्रमण


मोहला। नवीन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के मानपुर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर युवाओं एवं हनुमान भक्तों के द्वारा भव्य बाइक रैली कोहका रोड हनुमान मंदिर से निकाली गई जिसमे संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी शामिल हुए। हनुमान जन्मोत्सव समिति के अगुवाई में यह भव्य बाइक रैली निकाली गई जो मानपुर के मुख्य चौक-चौराहों, कस्बे से गुजरते हुए बस स्थान मानपुर में स्थित पशुपति नाथ विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रैली का समापन किया गया। भक्तों के द्वारा एक ही नारा, एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के नारों से पूरा मानपुर गुंजायमान रहा। भक्तों एवं राहगीरों को हनुमान जन्मोत्सव समिति के द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। विधायक ने पशुपति नाथ, विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशी की कामना किया। जिसमें विधायक महोदय ने अपने हाथो से भक्तों को श्री हनुमान जी का प्रसाद वितरण किया। रास्ते में पांडे जनरल स्टोर के द्वारा भक्तों के लिए शरबत का व्यवस्था किया गया था। शाम 4 बजे हनुमान जन्मोत्सव समिति के द्वारा डीजे के धून पर भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा।


मानपुर वनांचल क्षेत्र में इस तरह का हनुमान जयंती के अवसर पर पहला भव्य कार्यक्रम था जिसके युवाओं, बुजुर्गों ने स्वस्फूर्त भाग लिया। 

जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस मनीष निर्मल, सरपंच हरीश लाटिया, भावेश जैन, सत्यव्रत सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू टांडिया, भोजेश शाह मंडावी, हरिशंकर मिश्रा, शैलेश मिश्रा, दुर्गेश शुक्ला, प्रकाश मिश्रा, प्रदीप सेन, राजू देशमुख, राकेश ठाकुर, कमलेश धरमगुडे, चेतन साहू, राजहंस मंडावी, होरी लाल, अप्पी चांडक सहित मानपुर सहित आस पास के सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad