ख़ैरागढ़. तीन घंटे के लगातार प्रदर्शन के बाद शाम को आखिरकार कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने किसानों को मिलने बुलाया। और उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कही। भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री खम्मन ताम्रकार के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने इस दौरान प्रदर्शन कर फसलों को हूए नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष राकेश ताम्रकार, विकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, प्रकाश सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर यादव, दुजे राम वर्मा, लीमेश्वरी साहू, हेमू साहू, भरत वर्मा,अनुज साहू,दिवाकर सोनी, हर्ष वर्धन वर्मा,सुखराम वर्मा,भीषम वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
किसानों को संबोधित करते हुए खम्मन ताम्रकार ने कहा कि ये दुर्भाग्य जनक है कि किसानों की पीड़ा को सुनने प्रशासन ने सक्रियता ही नही दिखाई। खम्मन ने कहा कि जब शासन के नुमाइंदे ही किसानों का आवेदन लेने के लिए तैयार नहीं हो रहे है तो किसान हित की बात करना बेमानी है। कांग्रेस सरकार किसानों के हित की बात करती है दूसरी ओर किसानों से मिलने के लिए कलेक्टर इंतजार करवा रहे है।
खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलाने किसानों ने घेरा कलेक्टोरेट
पटवारी मांग रहे रिश्वत, कैसे होगा सर्वे
ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचें किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी करते मुख्य प्रवेश द्वार को ही अवरूद्ध कर दिया। जिले के जिला पंचायत क्षेत्र 2 के किसान ओला वृष्टि से फसल को हूए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने की मांग कर रहे थे।
खम्मन ताम्रकार सहित किसानों ने आरोप लगाया कि ओला वृष्टि का सर्वे बनाने के लिए पटवारी पैसे मांगते हैं। और तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी पैसे की मांग करते हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम गंडई के पास भी इसी तरह से किसानों से मिलने का समय नहीं है। अवैध शराब बिक्री के मामले में भी इसी तरह से एसडीएम ने भी इसी तरह का रूख दिखाया था। नाराज किसानों ने गेट पर ही गंडई एसडीएम,ख़ैरागढ़ एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को खूब खरी खरी सुनाई। किसान अंत तक गेट के सामने डटे रहे। प्रदर्शन के दौरान ही कलेक्टर डॉ. सोनकर ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर चर्चा करने की बात कही लेकिन प्रदर्शनकारी कलेक्टर को बाहर बुलाने अडे़ रहे। इस दौरान ताम्रकार सहित किसानों ने अपनी बात रखी और कहा कि गंडई क्षेत्र में किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छुईखदान गंडई एसडीएम की कार्यप्रणाली की शिकायत करते कहा कि ओलावृष्टि प्रकरण की जांच व सर्वे का कार्य गंडई एसडीएम के मार्गदर्शन में न कराया जाए। कलेक्टर ने भरोसा दिलाते कहा कि किसी भी किसान का नुकसान नही होने दिया जाएगा। सर्वे और मुआवजे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.