बिग ब्रेकिंग न्यूज़... चरित्र शंका पर पति द्वारा शराब पीकर टांगी से वार कर पत्नी को हत्या कर स्वयं आरोपी पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपअुर....ग्राम पंचायत मोहनभाटा में कोमल बघेल 55 वर्ष ने पहले अपनी पत्नी को तगिया से मारकर की हत्या और पत्नी के मरने के बाद खुद फांसी पर झूल गया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात को मृतक कोमल शराब पीकर घर आया और खाना खाने के बाद पति और पत्नी के बीच दवाई को लेकर कहासुनी हुई
तो पति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी तीतरी बाई बधेल उम्र 52 वर्ष सतनामी पारा को घर में रखें तंगिया से मारकर हत्या कर दिया जब महिला की चीख पुकार सुनकर छोटी बेटी जब कुछ समझ पाती तब तक मां की मौत हो गई...हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.