B K S AGRO SERVICES PVT LTD
कार्य - नेचुरल जैविक और अनुबंध खेती
फसल नाम - लेमन ग्रास, मुनगा, तुलसी, अश्वगंधा, चंदन, लाल चंदन, मूसली जैसे और भी मेडिशनल और अरोमेटीक पौधो का खेती कराया जाता है।
B K S AGRO कंपनी किसानों को नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने हेतु कार्य करती है , ये एक अनुबध खेती है जिसमे किसानों को बीज देने और फसल खरीदने की सर्विस कंपनी द्वारा किया जाता है। किसानों को दोगुना मुनाफा होती है अन्य खेती के मुकाबला। ये बहुत अच्छी अवसर है किसानों के लिए की उन्हें सारी सुविधाएं मिलेंगी । ये एक नई तकनीकी पद्धति की नेचुरल और जैविक खेती है। छत्तीसगढ़ में कुल 1500 से 2000 एकड़ में खेती कराया जाएगा इसके अलावा B K S AGRO आयात और निर्यात भी करती है।
साथ ही B K S AGRO SERVICES PVT LTD में एग्रीकल्चर फील्ड एक्जीक्यूटिव की आवश्यकता है।
पोस्ट - 40
लोकेशन - रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, महासमुंद और राजनांदगांव।
नीचे दिए गए नंबर पे रिज्यूम watsapp करे।
B K S AGRO SERVICES PVT LTD
7987004686( WhatsApp Only)
पता - थाना कोतवाली, सम्राट नगर सुकमा छत्तीसगढ़ 494111
अधिक जानकारी हेतु संपर्क
7987004686
servicesbksagro@gmail.com
www.bksagro.in
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.