नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका को लिखा पत्र...सर्वजनिक पियाऊ चालू कराने की माँग की...
कहते हैं कि प्यासे को पानी पिलाने से कई पुण्य मिलते हैं शहर में सार्वजनिक स्थानों पर अब लोगों को शीतल पेय जल उपलब्ध कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका परिषद अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने लिखा पत्र अब पड़ रही गर्मी में लोगों को गला तर करने के लिए भटकना पड़ रहा है, नगर पालिका प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों के सार्वजनिक स्थानों पर शीतल प्याऊ जल का स्टाल. लगाने के लिए स्थानों को चिह्नित करने के साथ ही शहर में लोगों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़े। इसके मद्देनजर नगर पालिका प्रशासन की ओर ,से शहरवासियों सहित जरूरी कामों से शहर में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आराम से नि:शुल्क शुद्घ पेयजल मिल सके। नगर पालिका प्रशासन ।शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में पियाउ चालू करने पर राहत होगी। लोगों को इस महंगाई के दौर में बोतल का पानी नहीं खरीदना पड़ेगा। लोग आसानी से अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
गर्मी पड़ने लगी है, जिससेआम लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका परिषद नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने मांग की है सर्वजनिक शीतल पियाउ जल की आवश्यकता अनुसारसुविधा उपलब्ध करानी चाहिए, जिससे शहर सहित जरूरी कामों से आने वाले ग्रामीण को नि:शुल्कपानी पिलाकर प्यास बुझा सके।
न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट
*्कुठपुर,कोरिया,एमसीबी छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.