व्यक्तियों को फोन करने के नाम पर, मोबाईल मांग कर, मोबाईल लेकर भगने वाले दो मोबाईल शातिर चोर को भेजा गया जेल आरोपी राहगीरों को अकेला देखकर सुनसान जगह का फायदा उठाकर करते थे मोबाईल चोरी
आरोपियों के कब्जे से 11 नग अलग-अलग कम्पनियों का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 1,80,000/-रू0 किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अ. चौकी श्री लाय0 अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्जुन करें के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 13.04.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति सस्ते कीमत पर मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना प्राप्त होने पर हमराह गवाह तथा स्टाफ के मौके पर जाकर आरोपी भावेश रिमूलकर उर्फ तलवार तथा खेमराज निषाद को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे। आरोपियों को हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने एक साथ मिलकर मोटर सायकल से मोहला, खड़गांव मानपुर, अं०चौकी क्षेत्र के बाजार, कॉलेज, घनी आबादी क्षेत्रों में आम लोगों का 11 नग अलग अलग कम्पनियों का मोबाईल को चोरी करना अपराध जुर्म स्वीकार किया तथा उक्त मोबाईल को आपस में बटवारा कर अपने अपने हिस्से में मिले मोबाईल को अपने अपने कब्जे में रखना बताया। आरोपी भावेश टेम्भुरकर उर्फ तलवार के पेश करने पर 06 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल टच स्कीन पुरानी इस्तेमाली जुमला कीमती 80,000/-रू0 तथा आरोपी खेमराज निषाद के पेश करने पर 05 नग विभिन्न कम्पनियों के टच स्कीन पुरानी इस्तेमाली मोबाईल जुमला कीमती 60,000/- रू० तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बिना नंबर हीरो सुपर कीमती 40,000/-रू0 कुल 1,80,000/- रू० को पृथक पृथक समक्ष गवाहान के मुताबिक प्राप्ती पत्रक के जानकर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को कृत्य धारा 41(1+4) जाफी0, 379 भादवि के तहत गिरफ्तारी का कारण से अवगत कराकर गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। आरोपी को पकड़ने में थाना मोहला स्टाफ एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।
*मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.