Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, April 25, 2023

कलेक्टर जनदर्शन में कोटा भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायत


कलेक्टर जनदर्शन में कोटा भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक के खिलाफ की गई शिकायत

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट


रतनपुर.....बिलासपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार से सप्ताहिक जनदर्शन में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन राशि नही मिलने की शिकायत कोटा भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक अमृत कुमार एक्का और सहायक प्रबंधक अंकिता गुप्ता के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की गई शिकायत में कहा गया है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के युवाओं और बेरोजगारों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंक के माध्यम से रोजगार करने हेतु लोन दी जाती है लेकिन इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है लोन देने के नाम पर पिछले 6 माह से गुमराह किया जा रहा है मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें नियम अनुसार सभी दस्तावेज शाखा प्रबंधक अमृत कुमार एक्का को दी गई उसके बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही होने से परेशान और मानसिक तनाव के कारण गोबरीपाट निवासी संजय कुमार बंजारे के जिला कलेक्टर के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है  शाखा प्रबंधक अमृत कुमार एक्का के द्वारा लोन देने के नाम पर कभी दस्तावेज अधूरा है तो कभी गुमास्ता नही है के नाम पर कई महीनों तक बैंक का चक्कर कटवा रहा है जब पूरी दस्तावेज बैंक में पेश करने के बाद भी लोन की राशि नही दी गई सहायक प्रबंधक अंकिता गुप्ता के द्वारा दुकान का निरीक्षण भी किया गया उसके बाद पीड़ित को बोल दिया कि 13 अप्रेल को गई थी तो दुकान बंद है करके लोन देने से किया इंकार जब लोन ही नही देना था तो 21-11-2022 को जनपद पंचायत कोटा प्रांगण में शिविर का आयोजन क्यो किया? 


लोन की राशि मिल जाएगा करके पीड़ित ने कुछ साहूकार से कर्ज लेकर दुकान के लिए सामन भी खरीदी की अब कर्ज से लिये हुए रुपये को कैसे चुका पायेगा लोन नही मिलने से मानसिक तनाव की स्थिति बन गई है। अगर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ मध्यम वर्ग के लोगों को नहीं मिल रहा है तो यह योजना केंद्र सरकार को बंद कर देना चाहिए ताकि लोग बैंक के चक्कर काटने से बच जाए।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad