नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं साथी पुलिस जवानों ने लिया बोर-बासी भोजन का आनंद*।
जिले के वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम धुमाछापर के जंगल में नदी किनारे डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकली नक्सल गस्त पार्टी के दौरान 01 मई 2023 विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने एक साथ किया बोरे-बासी भोजन।
पुलिस अधीक्षक ने जवानों को बताया, बोरे-बासी भोजन के फायदें
नक्सल प्रभावित ग्रामों में ग्रामवासियों से भी ली बोर-बासी भोजन के महत्तव की जानकारी।
जिला कबीरधाम के वनांचल अति नक्सल घोर संवेदनशील प्रभावित ग्राम धुमाछापर के आसपास क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग-निर्देशन एवं नेतृत्व में नक्सल गस्त पार्टी रवाना हुई है। *ग्राम धुमाछापर वनांचल क्षेत्र जिला कबीरधाम को वह क्षेत्र जहॉ पूर्व में दिनांक 31.05.2018 को पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ईनामी नक्सली सुनील उर्फ मंगु मारा गया है*। वर्तमान समय में भी उक्त क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की आसूचना प्राप्त हो रही हैं। जिसके मद्देनजर उक्त क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने तथा प्राप्त सूचना की तस्दीकी करने पुलिस गस्त पार्टी रवाना हुई है। उक्त क्षेत्र में नक्सल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा शासन के योजनाओं के मंशानुरूप नक्सलियों को आत्मसर्मपण किये जाने पाम्पलेट पोस्टर चस्पा किया गया
तथा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए क्षेत्र का नक्सल गतिविधियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से 01 मई 2023 *‘‘ विश्व श्रमिक दिवस’’* के अवसर पर गस्त पर गये पुलिस अधिकारी डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्री कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, श्री संजय धु्रव उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स एवं निरीक्षक विकास बद्येल थाना प्रभारी चिल्फी, उप निरीक्षक युवराज साहू थाना प्रभारी तरेगांव जंगल, उप निरीक्षक विमल लवनिया चौकी प्रभारी बैजलपुर, सहायक उप निरीक्षक उदल मरकाम, संजीव तिवारी एवं साथी पुलिस जवानों के साथ ग्राम धुमाछापर के जंगल में नदी किनारे बोरे बासी का आनंद लिया गया
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.