1700 कर्मियों की लगेगी डॺूटी, वेयर हाऊस बनेगा मतगणना केन्द्र
छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाें में इस बार भी 1700 अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा संभालेंगे। संभागायुक्त महादेव कांवरे ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की स्थिति परखी और दिशा निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव के लिए इस बार जिला निर्माण के बाद पहली बार जिला मुख्यालय में ही विधानसभा चुनाव के नामांकन जमा होंगे
खैरागढ़. मतगणना भी स्थानीय स्तर पर होगी। इससे पहले विधानसभा चुनाव में नामांकन सहित मतगणना की व्यवस्था राजनांदगांव जिला मुख्यालय मे होते रही है। विधानसभा चुनाव के लिए इस बार भी 1700 से अधिक कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव पूरा कराने वाले कर्मचारियाें अधिकारियो को डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। इसमे 50 फीसदी से अधिक एंट्री पूरी की जा चुकी है। खैरागढ़ जिले मे खैरागढ़ विधानसभा की 283 और डोंगरगढ़ विधानसभा की 100 मतदान केंद्र शामिल है। 15 सौ से अधिक कर्मचारी मतदान व्यवस्था संभालेेगे तो 150 से अधिक रिजर्व कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे। नोडल, जोनल सहित अन्य अधिकारियों को चुनावी मोर्चे पर तैनात किया जाएगा।
1700 कर्मियों की लगेगी डॺूटी, वेयर हाऊस बनेगा मतगणना केन्द्र
छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियाें में इस बार भी 1700 अधिकारी-कर्मचारी मोर्चा संभालेंगे। संभागायुक्त महादेव कांवरे ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की स्थिति परखी और दिशा निर्देश दिए। विधानसभा चुनाव के लिए इस बार जिला निर्माण के बाद पहली बार जिला मुख्यालय में ही विधानसभा चुनाव के नामांकन जमा होंगे।
जून में राजनांदगांव से आएगी ईवीएम
विधानसभा चुनाव प्रक्रिया की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ईवीएम मशीने अगले माह जिले मे पहुंचेगी। इसके पहुंचने के बाद इसकी डाटा हटाने, मशीन, बैटरी सहित अन्य तैयारी शुरू कराई जाएगी। हैदराबाद से इसकी तैयारी के लिए इंजीनियर भी पहुंचेंगे। विधानसभा चुनाव इस बार भी ईवीएम के जरिए ही संपन्न कराए जाएंगे। ईवीएम आने के बाद इसका विशेष प्रशिक्षण भी किया जाएगा। बताया गया कि नए जिले मे राजनांदगांव से ईवीएम लाए जाएंगे।
मतगणना के लिए भी पर्याप्त जगह, तय हो सकता है वेयर हाऊस
विधानसभा चुनाव मे मतदान के बाद मतगणना के लिए संभागायुक्त ने अधिकारियो के विभिन्न भवनो का निरीक्षण कर संतुष्टि जताई। खैरागढ़ मुख्यालय मे वेयर हाऊस की तीन से अधिक भवनो मे पर्याप्त जगह, सुरक्षा और व्यवस्था है। वेयर हाऊस के साथ साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण मे बना गोदाम भी मतगणना के लिए सुविधायुक्त है। संभागायुक्त ने मतगणना स्थल के लिए कलेक्टर गोपाल वर्मा एसपी अंकिता शर्मा को संयुक्त रूप से व्यवस्था बनाकर स्थल तैयारी के निर्देश दिए है।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.