पूरे गली मोहल्ले में घूम - घूमकर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने देखी सफाई व्यवस्था
दुर्ग/ 17 नगर पालिक निगम/निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर निरन्तर मॉर्निंग विजिट में निगम क्षेत्रो का दौरा कर रहें है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वच्छ व सुंदर शहर की परिकल्पना के तहत अधिकारियों को विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए है।स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत मैदानी निरीक्षण नजदीक आने पर बुधवार को आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और शहर में सफाई का और भी बेहतर व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए सुबह आयुक्त ने पटरीपार 15,16 17, 18 व 19 में गए.आस पास क्षेत्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी और नालियो की सफाई वृहद रूप से करने की बात कही।उन्होंने सफाई को लेकर मोहल्ले वासियो से फ़ीडबैक लिया। मौके पर पार्षद देवनारायण चन्द्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग अमला आयुक्त के साथ थे।
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छसर्वेक्षण-2023 से पहले शहर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलायें।उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए इसी माह केंद्रीय स्तर से टीम के पहुचने की संभवना है।इससे पहले निगम प्रशासन शहर को चकाचाक करने में जुटी है।इसी तारतम्य में बुधवार को आयुक्त ने शहर में सफाई व्यवस्था सहित अन्य बन्दुओ पर निरीक्षण किया।शहर को स्वच्छता रैंकिंग दिलाने के लिए आयुक्त भी लगातार प्रयास कर रहे है। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा कचरा फैलाने वाले व्यपारियो के खिलाफ सपाट फाइन किया जा रहा है।निगमायुक्त ने कहा कि निकासी की व्यवस्था ऐसी बस्तियों में नितांत आवश्यक है,इस दिशा में भी कार्य करें, उन्होंने सफाई को लेकर मोहल्ले वासियों से फीडबैक लिया। सार्वजनिक शौचालय की सफाई भी उन्होंने देखी,उन्होंने निर्देश दिए कि कचरा एक स्थान पर डंप न हो, घनी बस्ती होने के कारण डोर टू डोर कचरा का उठाव निरंतर होता रहे, वही आयुक्त ने मोहल्ले में सफाई व्यवस्था अच्छी पाई और नाली सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जनसंपर्क विभाग/ राजू बक्शी
सी एन आई न्यूज़ भिलाई से लक्ष्मी नारायण की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.