भिलाई -पटरीपार क्षेत्र के वार्डो के लिए तीन स्थानों में दो दिवसीय आयुष्मन कार्ड/आधार कार्ड शिविर।
-शिविरो में अब तक 1325 हितग्राहियो का बना आयुष्मान कार्ड:
दुर्ग/17 मई नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत तिथिवार आधार कार्ड/आयुष्मन कार्ड शिविर के लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा डोर टू डोर व आधार कार्ड के साथ साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है।जिसके तहत आज दिनांक 17 मई को 130 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड व 75 लोगो का आधार कार्ड बनाया गया।तथा अब तक कुल 1325 से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सका है।इसके लिए आधार कार्ड का अपडेशन होना जरूरी है।आधार कार्ड अपडेट नहीं होने के चलते कई लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हो रहे हैं।इसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिक निगम द्वारा 13 मई से आधार कार्ड अपडेशन के लिए 30 मई तक शिविर का आयोजन वार्ड क्षेत्रों में किया जा रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने आम नागरिकों से अपील कर कहा कि जिनका आयुष्मान कार्ड/आधार कार्ड नही बना हो शिविर में नजदीक वार्डवार तिथि अनुसार शिविर में पहुँचकर जरूर बनवाये।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने निगम क्षेत्र के 60 वार्डो के लिए तिथि वार आधार अपडेशन के लिए शिविर लगाने निर्देश दिया गया है।गौरतलब है कि नगर निगम कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन टीम द्वारा डोर टू डोर जाकर वार्ड वार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लगातर किया जा रहा है, कई हितग्राहियो का आधार अपडेशन नहीं होने के कारण आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही है। बता दे कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड होना जरूरी है।
राशन कार्ड निगम के क्षेत्र अंतर्गत चॉइस सेंटर में बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।दिनाँक 18 व 19 मई को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनाँक 18 एव 19 मई दिन गुरुवार व शुक्रवार को दो दिवसीय पटरीपार के तीन स्थानों पर वार्ड 17 व 18 मानस भवन शक्ति नगर, वार्ड 19 एवं 20 आदित्य नगर ज़ोन कार्यलय,वार्ड 21 व 22 शहीद भगत सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय तितुरडीह इन वार्ड क्षेत्रों में आधार अपडेशन के साथ-साथ आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर लगाया गया है।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी
सी एन आई न्यूज़ भिलाई से लक्ष्मी नारायण की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.