जड्डू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को बनाया आइपीएल 2023 का चैम्पियन
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
आइपीएल 2023के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5विकेट से हराकर पांचवी बार यह खिताब अपने नाम किया ।
28मई को बारिश के कारण मैच 29 को खेला गया ।
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर खेलने के बाद 214 रन बनाये ।
लेकिन चेन्नई सुपर किंग की पारी शुरु होते हि फिर बारिश शुरु हो गई ।बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ, तो चेन्नई को15ओवर में 170रनों का लक्ष्य मिला ।
14 ओवर के समाप्त होने पर चेन्नई का स्कोर पांच विकेट पर 158रन था,और अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी।
शुरू की चार गेंदों में सिर्फ 3 रन बने ,मैच की आखिरी दो गेंदों में 10 रन चाहिए थे।ऐसे समय में जडेजा ने पांचवी गेंद मे छक्का और अंतिम गेंद में चौका मारकर
खिताब चैन्नई सुपरकिंग्स के नाम कर दिया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.